कोरबा: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए कोरबा नगर निगम ने जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. अपने स्तर पर नगर निगम ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. नगर निगम के आयुक्त राहुल देव ने कहा कि 'कोरोना से निपटने के लिए सबसे जरूरी सोशल डिस्टेंस है. इसलिए लोगों को लॉकडाउन का कठोरता से पालन करना चाहिए. बाजारों में भी निकलने पर लोगों से दूरी बनाकर रखें, जो घरों मे बंद हैं, कहीं आना-जाना नहीं कर सकते. ऐसे लोगों को सभी जरूरी सामान नगर निगम के कर्मचारी होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाएंगे.
आयुक्त ने कहा कि 'कोरबा नगर निगम के माध्यम से अब तक 50 हजार मास्क निशुल्क वितरण किए जा चुके हैं. इसी तरह 40 से 50 लीटर में सैनिटाइजर भी वितरण किया गया है. अब भी संदेहास्पद इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव जारी है, जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके'. साथ ही आयुक्त ने लोगों से अपील भी की है कि वह आगे आकर कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कुछ भी ऐसा न करें, जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो'.
इस समय पर करें कॉल
खाद्य सामग्रियों के आर्डर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे, जिसकी शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होम डिलीवरी की जाएगी. 3 बजे के बाद आर्डर करने वालों को दूसरे दिन डिलीवरी मिलेगी.
होम डिलिवरी के लिए निगम ने नंबर किए जारी
- कोरबा जोन अंतर्गत मोबाइल नंबर 79749-93846
- परिवहन नगर जोन के लिए मोबाइल नंबर 74707-05767
- कोसाबाड़ी जोन के लिए मोबाइल नंबर 62662-07670
- पं.रविशंकर शुक्ल जोन के लिए मोबाइल नंबर 91317-29019
साथ ही राशन, डेयरी प्रोडेक्ट और सब्जी के रेट प्रतिदिन जारी किए गए मोबाइल नंबर्स के व्हाट्सअप स्टेट्स पर प्रदर्शित किए जाएंगे. उसी रेट पर आर्डर प्राप्त कर सामानों की डिलीवरी होगी.
गरीबों के लिए भोजन का इंतजाम
नगर निगम की ओर से ऐसे लोग जो दो वक्त की रोटी जुटा पाने में सक्षम नहीं है, जो की दिहाड़ी मजदूरी पर ही पूरी तरह से निर्भर रहते हैं. उनके लिए भी नगर निगम ने भोजन की व्यवस्था की है. सामाजिक संस्थाओं से मिलकर उन्हें गर्म भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.