कोरबा: लॉक डाउन के दौरान सड़क किनारे मछली बेचने का व्यवसाय करने वाले मछुआरों को निगम अमले ने हटाने की कार्रवाई की है. दरअसल प्रदेश कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले जाने का प्रवधान रखा गया है. मछली व्यवसायियों पर जुर्माना भी लगाया गया है.
शहर के राताखार बाईपास रोड के समीप मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे कुछ व्यवसायी मछली बेच रहे थे. सड़क किनारे मछली बेचने से यहां खरीदारों की भीड़ लग गई थी. जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा था. जिसकी सूचना पाकर निगम अमले के जोन कमिश्नर दल-बल के साथ यहां पहुंचे और सड़क पर लगी दुकानों को तत्काल बंद कराया.