कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 और बजट वर्ष 2021-22 को निगम की मेयर इन काउंसिल(MIC) की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. अब इसे स्वीकृति व चर्चा के लिए साधारण सभा में रखा जाएगा. बजट के साथ ही मेयर की अध्यक्षता में हुई MIC की बैठक में निगम की विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं से संबंधी अन्य प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए.
शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
बुधवार शाम महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता और आयुक्त एस जयवर्धन की उपस्थिति में नगर पालिक निगम के साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई. बैठक में निगम के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2020-21 और बजट वर्ष 2021-22 को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही लाइट व्यवस्था के लिए वार्षिक दर निर्धारण, वाहनों के मरम्मत कार्य सहित निगम के अन्य कार्यों व सेवाओं से संबंधित प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई.
शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों को औद्योगिक संस्थानों ने लिया गोद
सभी अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, सपना चौहान, कृपाराम साहू, सुनील पटेल, पालूराम साहू, प्रदीपराय जायसवाल, सुनीता राठौर, फूलचंद सोनवानी, मस्तूलसिंह कंवर, सुखसागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, निगम के अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, मुख्य लेखाधिकारी पीआर मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
सफाई कार्यों पर फोकस
निगम के कार्यो की समीक्षा-बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के विभिन्न विकास कार्यों व नगर पालिक सेवाओं व सुविधाओं से जुडे़ कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिला खनिज न्यास मद, निगम मद, अधोसंरचना, प्रभारी मंत्री मद, सांसद मद, विधायक मद, पार्षद मद, एल्डरमेन मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत किए जाने वाले कामों की कार्यप्रगति की समीक्षा की. उन्होंने निगम की विभिन्न सेवाओं जैसे पेयजल, सड़क, रोशनी, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यो की भी समीक्षा की. विकास व निर्माण कार्या में आवश्यक गति लाने, समयसीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने, नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य करने, सफाई के दौरान उत्सर्जित अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने, SLRM सेंटर्स में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.