कोरबा: सांसद ज्योत्सना महंत ने रामपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद किया. अपने बीच सांसद ज्योत्सना महंत को देख लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनकी आरती उतारी गई और श्रीफल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद सांसद ने अपने ईष्ट देव सदगुरु कबीर साहेब की पूजा-अर्चना भी की.
सीएम भूपेश बघेल का आज असम दौरा, कई सभाओं में होंगे शामिल
सांसद ज्योत्सना महंत ने बैगापाली पहुंचकर वहां के ग्रामीणों को संबोधित किया. उनके भाषण को सुनने के लिए आसपास के गांव के लोग बैगापाली पहुंचे. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में सांसद महंत को बताया. सांसद ने सभी की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही.
कार्यक्रम के दौरान सांसद ने मीडियाकर्मियों के सवालों का भी जवाब दिया. ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा जिले की सड़क बहुत ही ज्यादा जर्जर है. सड़क की मरम्मत का काम भी जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा, ताकि कोरबा के लोगों को आवाजाही में परेशानी ना हो. वहीं कोरबा के निवासियों ने ट्रेन की मांग की थी, जिसके लिए सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर चर्चा भी की है. साथ ही बैगापाली गांव में एक नई प्राथमिक शाला खुलवाने का जिम्मा भी उन्होंने उठाया है.