ETV Bharat / state

Missing Mystery of Anchor Salma Sultana : कहां गई लापता एंकर सलमा, पुलिस की गिरफ्त में मुख्य संदेही, जल्द उठेगा राज से पर्दा

Missing Mystery of Anchor Salma Sultana कोरबा की उभरती हुई एंकर सलमा की लापता होने की मिस्ट्री से पुलिस जल्द पर्दा उठा सकती है. इस केस में पुलिस ने दो संदेहियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में दोनों संदेहियों ने अहम जानकारियां दी है,जिसके बाद इस केस का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है.आपको बता दें कि पांच साल पहले सलमा रहस्यमयी ढंग से लापता हुई थी.

main suspect in police custody
कहां गई लापता एंकर सलमा , पुलिस की गिरफ्त में मुख्य संदेही
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 6:27 PM IST

कोरबा : एंकर सलमा सुल्ताना लापता केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे दो संदेहियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों संदेही मई 2023 से फरार चल रहे थे. इस हाईप्रोफाइल केस में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. क्योंकि पांच साल पहले लापता हुई सलमा और गिरफ्तार हुए दोनों संदेहियों का आपस में गहरा कनेक्शन है.इसी वजह से पुलिस के लिए दोनों की गिरफ्तारी चुनौती थी.

क्या था संदेहियों से सलमा का कनेक्शन ? : पुलिस ने जिन संदेहियों को हिरासत में लिया है उनमें से एक आरोपी सलमा का करीबी दोस्त है.जो कोरबा शहर में जिम चलाता है.जबकि दूसरा उसी जिम का ट्रेनर है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सलमा ने जिम संचालक दोस्त के साथ मिलकर एक ही बैंक से लाखों रुपए लोन लिए था. जिम संचालक से काफी मशक्कत के बाद बैंक ने लोन वसूला.लेकिन सलमा के लोन की किस्त जमा नहीं हुई. इसी के बाद पुलिस ने नए एंगल से जांच शुरु की.क्योंकि जिस समय लोन लिया गया उसी वक्त से सलमा भी लापता थी.

कहां से गिरफ्तार हुए संदेही ? : जिन दो संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से एक जिम संचालक है.जबकि दूसरा जिम का ट्रेनर है.जो इस मामले में फरार जिम संचालक की मदद कर रहा था.पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी कहां से की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.आपको बता दें पुलिस ने जब मई महीने में केस की फाइल दोबारा खोली उसी समय से जिम संचालक और उसका सहयोगी फरार चल रहे थे. जून महीने में पाली क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास पुलिस को जिम संचालक की गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी. लेकिन संदेही पकड़ में नहीं आया था . संदेही जिम संचालक के सरगुजा के आसपास होने के भी संकेत मिले थे. लेकिन वह अपने सहयोगी के साथ लगातार लोकेशन चेंज कर रहा था.

क्यों फरार हुए थे दोनों ?: पांच साल पहले दर्ज हुए इस केस की पड़ताल दोबारा पुलिस ने शुरु की.मई महीने में जिम में जाने वाले एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.संदेही ने पुलिस को सलमा और जिम संचालक के बारे में जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस की शक की सुई जिम संचालक की ओर घूमी.पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सलमा की हत्या करके उसके शव को दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग में भवानी मंदिर के पास दफनाया गया है.इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेही के बताए गए लोकेशन पर खुदाई की.लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा.वहीं जब तक पुलिस जिम संचालक के पास तक पहुंचती वो अपने साथी के साथ फरार हो चुका था. जिम संचालक को फरार करने में उसकी साथी की भी अहम भूमिका है.

क्या है पूरा मामला ? : मामला लापता न्यूज एंकर सलमा की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है. पुलिस इनपुट मिले थे कि न्यूज एंकर की हत्या कर उसे दर्री कोरबा मार्ग के किनारे दफनाया गया था. लेकिन कई दिनों की खुदाई के बाद भी पुलिस को कंकाल बरामद नहीं हुआ. इसके बाद से ही इस मामले का प्रमुख संदेही जिम संचालक और उसके साथी को ट्रैक करना शुरु किया. लेकिन दोनों फरार हो गए थे. एक दिन पहले दोनों मुख्य संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कुसमुंडा थाने में रखा गया है.

ढाई महीने से फरार थे संदेही : मई महीने में जब पुलिस ने जमीन को खोदकर कंकाल की तलाश शुरू की. तभी से जमीन खोदने के बाद जब पुलिस को कंकाल बरामद नहीं हो पाया. बावजूद इसके पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी. अब जमीन खोदने के ढ़ाई महीने के बाद पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि पुलिस ने अभी अधिकृत तौर पर इस मामले का खुलासा नहीं किया है.

बीते एक हफ्ते से दोनों तरफ से सड़क है ब्लॉक :दोनों संदेहियों को गिरफ्तार करने की सूचना सोमवार के सुबह सूत्रों के हवाले से सामने आई. लेकिन पिछले लगभग 10 दिनों से जिस स्थान पर पुलिस ने जमीन खोदकर नर कंकाल की तलाश शुरू की थी. वहां दोनों ओर से सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. जमीन खोदने की भी सूचना थी. जिससे लोगों के मन में यह सवाल था कि पुलिस को कोई ठोस सुराग जरूर मिला है.


कहां गई सलमा ? : सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली युवती सलमा ने 2018 के बाद से एक भी सिंगल पोस्ट नहीं किया है. सलमा बीते 5 साल से लापता है. गुमशुदगी की रिपोर्ट 2019 में ही कुसमुंडा थाने में दर्ज है. तब से लेकर अब तक जिले में कुसमुंडा थाना हो या सीएसपी दर्री का कार्यालय, कई टीआई और डीएसपी बदल गए, लेकिन सलमा का सुराग नहीं लगा. अब पुलिस ने इस केस के दो संदेहियों को दबोचा है. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सलमा की कहानी दुनिया के सामने आएगी.

Korba News : लापता एंकर सलमा की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य संदेही कार लावारिस छोड़कर फरार
Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !
Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज

क्यों नरकंकाल तलाश रही है पुलिस ? : इस मामले में पुलिस लगातार जांच की कार्रवाई कर रही है. मुख्य संदेही को भी पकड़ लिया गया है. फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण कंकाल को बरामद किया जाना है. पुलिस के पास ठोस इनपुट है कि दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग पर ही युवती को मारकर दफनाया गया है. जिसके कारण इस जगह पर खुदाई करने के बाद रोड को ब्लॉक किया गया है. जानकारों की माने तो कंकाल ढूंढना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके मिलने के बाद ही पुलिस गुम इंसान के मामले को हत्या का मामला बना पाएगी. इस लिहाज से पुलिस के द्वारा कंकाल बरामद करने की दिशा में तकनीक का भी सहारा लिया गया है.

कोरबा : एंकर सलमा सुल्ताना लापता केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे दो संदेहियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों संदेही मई 2023 से फरार चल रहे थे. इस हाईप्रोफाइल केस में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. क्योंकि पांच साल पहले लापता हुई सलमा और गिरफ्तार हुए दोनों संदेहियों का आपस में गहरा कनेक्शन है.इसी वजह से पुलिस के लिए दोनों की गिरफ्तारी चुनौती थी.

क्या था संदेहियों से सलमा का कनेक्शन ? : पुलिस ने जिन संदेहियों को हिरासत में लिया है उनमें से एक आरोपी सलमा का करीबी दोस्त है.जो कोरबा शहर में जिम चलाता है.जबकि दूसरा उसी जिम का ट्रेनर है. पुलिस की जांच में पता चला है कि सलमा ने जिम संचालक दोस्त के साथ मिलकर एक ही बैंक से लाखों रुपए लोन लिए था. जिम संचालक से काफी मशक्कत के बाद बैंक ने लोन वसूला.लेकिन सलमा के लोन की किस्त जमा नहीं हुई. इसी के बाद पुलिस ने नए एंगल से जांच शुरु की.क्योंकि जिस समय लोन लिया गया उसी वक्त से सलमा भी लापता थी.

कहां से गिरफ्तार हुए संदेही ? : जिन दो संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें से एक जिम संचालक है.जबकि दूसरा जिम का ट्रेनर है.जो इस मामले में फरार जिम संचालक की मदद कर रहा था.पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी कहां से की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.आपको बता दें पुलिस ने जब मई महीने में केस की फाइल दोबारा खोली उसी समय से जिम संचालक और उसका सहयोगी फरार चल रहे थे. जून महीने में पाली क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास पुलिस को जिम संचालक की गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी. लेकिन संदेही पकड़ में नहीं आया था . संदेही जिम संचालक के सरगुजा के आसपास होने के भी संकेत मिले थे. लेकिन वह अपने सहयोगी के साथ लगातार लोकेशन चेंज कर रहा था.

क्यों फरार हुए थे दोनों ?: पांच साल पहले दर्ज हुए इस केस की पड़ताल दोबारा पुलिस ने शुरु की.मई महीने में जिम में जाने वाले एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की.संदेही ने पुलिस को सलमा और जिम संचालक के बारे में जानकारी दी.जिसके बाद पुलिस की शक की सुई जिम संचालक की ओर घूमी.पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सलमा की हत्या करके उसके शव को दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग में भवानी मंदिर के पास दफनाया गया है.इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेही के बताए गए लोकेशन पर खुदाई की.लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा.वहीं जब तक पुलिस जिम संचालक के पास तक पहुंचती वो अपने साथी के साथ फरार हो चुका था. जिम संचालक को फरार करने में उसकी साथी की भी अहम भूमिका है.

क्या है पूरा मामला ? : मामला लापता न्यूज एंकर सलमा की गुमशुदगी से जुड़ा हुआ है. पुलिस इनपुट मिले थे कि न्यूज एंकर की हत्या कर उसे दर्री कोरबा मार्ग के किनारे दफनाया गया था. लेकिन कई दिनों की खुदाई के बाद भी पुलिस को कंकाल बरामद नहीं हुआ. इसके बाद से ही इस मामले का प्रमुख संदेही जिम संचालक और उसके साथी को ट्रैक करना शुरु किया. लेकिन दोनों फरार हो गए थे. एक दिन पहले दोनों मुख्य संदेहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें कुसमुंडा थाने में रखा गया है.

ढाई महीने से फरार थे संदेही : मई महीने में जब पुलिस ने जमीन को खोदकर कंकाल की तलाश शुरू की. तभी से जमीन खोदने के बाद जब पुलिस को कंकाल बरामद नहीं हो पाया. बावजूद इसके पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी. अब जमीन खोदने के ढ़ाई महीने के बाद पुलिस ने संदेहियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि पुलिस ने अभी अधिकृत तौर पर इस मामले का खुलासा नहीं किया है.

बीते एक हफ्ते से दोनों तरफ से सड़क है ब्लॉक :दोनों संदेहियों को गिरफ्तार करने की सूचना सोमवार के सुबह सूत्रों के हवाले से सामने आई. लेकिन पिछले लगभग 10 दिनों से जिस स्थान पर पुलिस ने जमीन खोदकर नर कंकाल की तलाश शुरू की थी. वहां दोनों ओर से सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. जमीन खोदने की भी सूचना थी. जिससे लोगों के मन में यह सवाल था कि पुलिस को कोई ठोस सुराग जरूर मिला है.


कहां गई सलमा ? : सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली युवती सलमा ने 2018 के बाद से एक भी सिंगल पोस्ट नहीं किया है. सलमा बीते 5 साल से लापता है. गुमशुदगी की रिपोर्ट 2019 में ही कुसमुंडा थाने में दर्ज है. तब से लेकर अब तक जिले में कुसमुंडा थाना हो या सीएसपी दर्री का कार्यालय, कई टीआई और डीएसपी बदल गए, लेकिन सलमा का सुराग नहीं लगा. अब पुलिस ने इस केस के दो संदेहियों को दबोचा है. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सलमा की कहानी दुनिया के सामने आएगी.

Korba News : लापता एंकर सलमा की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य संदेही कार लावारिस छोड़कर फरार
Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !
Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज

क्यों नरकंकाल तलाश रही है पुलिस ? : इस मामले में पुलिस लगातार जांच की कार्रवाई कर रही है. मुख्य संदेही को भी पकड़ लिया गया है. फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण कंकाल को बरामद किया जाना है. पुलिस के पास ठोस इनपुट है कि दर्री-कोरबा मुख्य मार्ग पर ही युवती को मारकर दफनाया गया है. जिसके कारण इस जगह पर खुदाई करने के बाद रोड को ब्लॉक किया गया है. जानकारों की माने तो कंकाल ढूंढना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इसके मिलने के बाद ही पुलिस गुम इंसान के मामले को हत्या का मामला बना पाएगी. इस लिहाज से पुलिस के द्वारा कंकाल बरामद करने की दिशा में तकनीक का भी सहारा लिया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.