ETV Bharat / state

कोरबा कलेक्टर आईएएस संजीव झा ने संभाला पदभार, ''गौठान होंगे प्राथमिकता'' - कोरबा कलेक्टर आईएएस संजीव झा

कोरबा में कलेक्टर आईएएस संजीव झा ने अपना प्रदभार संभाला. कलेक्टर ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ ही विकास की गति बढ़ाने पर जोर दिया.

Korba Collector IAS Sanjeev Jha
कोरबा कलेक्टर आईएएस संजीव झा
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:29 PM IST

कोरबा: प्रदेशभर में हुए आईएएस तबादले के बाद 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर संजीव कुमार झा को कोरबा कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. संजीव झा ने शुक्रवार को दोपहर के बाद जिले के 16वें कलेक्टर के तौर पर प्रभार ग्रहण कर लिया. प्रभार लेते ही उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर डेवलप करना, उनकी पहली प्राथमिकता (Korba Collector IAS Sanjeev Jha took over his charge ) होगी.

कोरबा कलेक्टर आईएएस संजीव झा ने संभाला अपना पदभार

विकास की गति को बढ़ाना होगा लक्ष्य: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले में विकास की गति को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. शासकीय योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना गौठान प्राथमिकता रहेगी. गौठानों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो, यहां रोजगार के नए अवसर पैदा हों, इस बात पर खास फोकस रहेगा.

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे नवाचार: कलेक्टर झा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र होते हैं, जो ह्यूमन इंडेक्स में हमेशा प्राथमिकता में रहते हैं. जिले में भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करेंगे. हेल्थ एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हमेशा कुछ नया किए जाने के गुंजाइश बनी रहती है. कोरोना काल में शिक्षा का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई का भी पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरबा में सी-मार्ट खुला, महिला समूह के उत्पादों को मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म

विभिन्न विभागों के अधिकारी भी रहे मौजूद: कलेक्टर ने यह भी बताया कि कोरबा संसाधन संपन्न जिला है. सभी संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग करें. आम जनता तक शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

कोरबा: प्रदेशभर में हुए आईएएस तबादले के बाद 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर संजीव कुमार झा को कोरबा कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. संजीव झा ने शुक्रवार को दोपहर के बाद जिले के 16वें कलेक्टर के तौर पर प्रभार ग्रहण कर लिया. प्रभार लेते ही उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर डेवलप करना, उनकी पहली प्राथमिकता (Korba Collector IAS Sanjeev Jha took over his charge ) होगी.

कोरबा कलेक्टर आईएएस संजीव झा ने संभाला अपना पदभार

विकास की गति को बढ़ाना होगा लक्ष्य: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि जिले में विकास की गति को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी. शासकीय योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर फोकस रहेगा. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना गौठान प्राथमिकता रहेगी. गौठानों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो, यहां रोजगार के नए अवसर पैदा हों, इस बात पर खास फोकस रहेगा.

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में करेंगे नवाचार: कलेक्टर झा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे क्षेत्र होते हैं, जो ह्यूमन इंडेक्स में हमेशा प्राथमिकता में रहते हैं. जिले में भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करेंगे. हेल्थ एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हमेशा कुछ नया किए जाने के गुंजाइश बनी रहती है. कोरोना काल में शिक्षा का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई का भी पूरा प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें: कोरबा में सी-मार्ट खुला, महिला समूह के उत्पादों को मिलेगा बेहतर प्लेटफार्म

विभिन्न विभागों के अधिकारी भी रहे मौजूद: कलेक्टर ने यह भी बताया कि कोरबा संसाधन संपन्न जिला है. सभी संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग करें. आम जनता तक शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.