कोरबा: भिलाई बाजार स्थित शनिवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में पदस्थ एक नर्स का अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद पुलिस ने आधिकारिक सूचना जारी कर अपहृत महिला को सकुशल बरामद किए जाने की जानकारी दी है. लेकिन आरोपी कौन थे? अपहरण का मोटिव क्या था? आरोपियों ने बिना किसी डिमांड के महिला को खुद ही क्यों छोड़ दिया? इस तरह के कई सवालों के जवाब मिलना अब भी बाकी है.
पुलिस ने दी किडनैपिंग की सूचना
पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि महिला के अपहरण केस में कुसमुंडा थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल का मुआयना कर अलग-अलग टीम का गठन कर पड़ताल शुरू की गई. इस दौरान कोरबा में नाकेबन्दी करवाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी (Inspector General of Police Ratanlal Dangi) को घटना की सूचना मिलने के बाद वह खुद हरदी बाजार पुलिस चौकी पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.
8 बजे के आसपास हुई किडनैपिंग
इसी दौरान सूचना मिली कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत महिला को ग्राम रतीजा के आगे जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए हैं. पुलिस द्वारा अपहृत नर्स को बरामद कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में नर्स ने बताया कि रात लगभग 8 बजे अपने घर से भिलाई बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी जाते समय एक अज्ञात सफेद रंग के वाहन से 2 लोग नीचे उतरे और स्कूटी को धक्का देकर उसे गाड़ी में जबर्दस्ती बैठाकर रलिया से रतिजा की ओर भागे.
शराब दुकान बंद होने के समय शराब न देने पर सेल्समैन पर हमला, 7 गिरफ्तार
अज्ञात किडनैपर की तलाश जारी
महिला ने बताया कि आंखों पर पट्टी बांधने के कारण उसे यह नहीं पाता कि वह उसे किस स्थान पर लेकर गए थे. किडनैपर द्वारा बातचीत किया जा रहा था कि पुलिस के द्वारा पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है, भागना मुश्किल है. आखिर में महिला को कुछ ना बताने की धमकी देकर ग्राम रातिजा के आगे जंगल में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने अधिकृत प्रेस नोट में यह भी कहा है कि अपहृत महिला सुरक्षित है. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में अज्ञात किडनैपर की तलाश की जा रही है.
किडनैपिंग पर उठे सवाल
इस मामले में पूछा जा रहा है कि किडनैपर उसे ले गए ताे छाेड़ा कैसे. हालांकि पुलिस कह रही है कि नाकेबंदी और जांच काे देखकर उसे जंगल में छाेड़ा गया, लेकिन तगड़ी नाकेबंदी के बाद भी अपरणकर्ता पकड़े क्याें नहीं गए ? पुलिस ने रविवार की सुबह कुछ संदिग्ध लाेगाें से पूछताछ की बात कही थी. लेकिन देर शाम काे जारी विज्ञप्ति में इसका काेई उल्लेख नहीं किया गया.