कोरबा: हरदीबाजार से दीपका की सड़क काफी जर्जर हो गई है. प्रतिदिन आने जाने वालों को परेशानी हो रही. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. कोयला परिवहन में लगी भारी वाहनों के चलने की वजह से सड़क खराब हो गई है. खराब सड़क की वजह से राहगीर फंस जाते हैं. इसकी वजह से यातायात बाधित होता है. कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने आज इस समस्या को लेकर SECL प्रबंधन को पत्र लिखा है.
दीपका मार्ग पर बाइक सवारों के लिए मुख्य मार्ग से सटाकर एक अलग सड़क बनाई गई है. भारी वाहन चालक इस मार्ग का भी उपयोग कर रहे हैं. इस वजह से दोपहिया चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही. हरदीबाजार में रहने वालों को हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पहले भी इस मार्ग में कई सड़क दुर्घटनाओं में राहगीरों की जान जा चुकी है. SECL प्रबंधन सड़क मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है.
कटघोरा: 'मुनगा महाअभियान' की शुरुआत, विधायक ने लगाये पौधे
दीपका में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही
पहले भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एसईसीएल प्रबंधन को सड़क सुधार कार्य के लिए ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बावजूद प्रबंधन ने सड़क निर्माण की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया है. लगातार कोयला परिवहन में लगे भारी वाहन इस मार्ग में चल रहे हैं. बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है. इसकी वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि एसईसीएल प्रबंधन जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करे.
जर्जर सड़क को बनवाने की अपील
बता दें कि कटघोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हरदीबाजार से दीपका की पूरी तरह सड़क जर्जर हो चुकी है. कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने सड़क की दुर्दशा लेकर SECL के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. साथ ही जर्जर हो चुकी सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का आग्रह किया है.