रामपुर/कोरबा: जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर ने कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक नेहा साहू को हटाने की मांग की है. जनपद पंचायत अध्यक्ष ने ब्लॉक समन्वयक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि करतला ब्लॉक में आवास बनाने का काम जारी है, लेकिन आधे बने मकानों की पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है. हितग्राही के खातों का कोई परीक्षण नहीं करते हुए दो आवासों की राशि को एक ही हितग्राही के खाते में दे दी गई है. इतना ही नहीं प्रतिक्षारत सूची के हितग्राहियों से अवैध वसूली की जा रही है.
इधर, नेहा साहू का कहना है कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं वो उनके कार्यकाल के पहले के हैं. आवास के नाम पर हितग्राहियों के रुपये निकले गए हैं और दूसरे के अकाउंट में रुपये चले गए हैं. ये उनके कार्यकाल में नहीं हुआ है. ब्लॉक समन्वयक का कहना है कि उन्होंने न तो किसी से रुपये लिए और न ही किसी से रुपये की मांग की है. उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: पानी से लबालब बांगो बांध के तीन गेट खुले, 41 गांवों में अलर्ट जारी
ब्लॉक समन्वयक ने जनपद सदस्य पर लगाए ये आरोप
नेहा साहू ने यह भी बताया कि जनपद सदस्य देवी रजवाड़े का बेटा पहले आवास मित्र का काम करता था. जनपद सदस्य के बेटे के ऊपर हितग्राहियों से पैसे लेने का आरोप लगा था, जिसके बाद जनपद सदस्य के बेटे को आवास मित्र के काम से निकाल दिया गया था. इसीलिए जनपद सदस्य देवी रजवाड़े उनसे बदला लेना चाहती हैं और झूठे केस में फंसा रही हैं.