ETV Bharat / state

JCCJ Canceled Ticket Of Rajjak Ali: कोरबा में जेसीसीजे का यू टर्न, रज्जाक अली को प्रत्याशी बनाने के बाद नहीं दिया बी फॉर्म, बदल दिया उम्मीदवार - Puranlal Sahu got ticket From korba

JCCJ Canceled Ticket Of Rajjak Ali: जेसीसीजे ने कोरबा विधानसभा से रज्जाक अली को टिकट देने के बाद ऐन मौके पर बी फॉर्म नहीं दिया. दरअसल, नामांकन के समय ही जोगी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदल दिया. जोगी कांग्रेस ने पूरनलाल साहू को कोरबा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अब नाराज रज्जाक अली निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.Puranlal Sahu got ticket From korba

JCCJ Canceled Ticket Of Rajjak Ali
कोरबा विधानसभा से रज्जाक अली का टिकट कैंसिल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 7:54 PM IST

कोरबा में जेसीसीजे का यू टर्न

कोरबा: जेसीसीजे ने कोरबा विधानसभा से रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया. एक दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने रज्जाक अली को प्रत्याशी घोषित किया लेकिन नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पार्टी ने अपना बी फॉर्म रज्जाक अली को जारी नहीं किया. बी फॉर्म ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी के लिए अधिकृत पत्र होता है, जिसके बाद कोई प्रत्याशी किसी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बन सकता है. पार्टी ने अंतिम समय में अपने ही निर्णय से यू टर्न ले लिया और बी फॉर्म किसी अन्य व्यक्ति को जारी कर दिया. अब रज्जाक अली पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि किसी ने उनका टिकट कटवा दिया है.

रज्जाक अली का कटा टिकट, पूरनलाल को मिला मौका : कोरबा विधानसभा जैसी हाई प्रोफाइल सीट से जनता कांग्रेस ने रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. एक दिन पहले पार्टी ने कोरबा से रज्जाक को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि अब नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर थी. सभी प्रत्याशी अपना बी फॉर्म जमा कर रहे थे. जनता कांग्रेस ने कुलदीप को तो बी फॉर्म दिया, लेकिन रज्जाक को बी फॉर्म नहीं दिया. जोगी कांग्रेस ने अंतिम समय में कोरबा विधानसभा से पूरनलाल साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बना दिया. सोमवार को पूरनलाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

जोगी कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है. मैं पार्टी की खिलाफत नहीं करूंगा. क्योंकि करतला क्षेत्र में मेरा अच्छा खासा प्रभुत्व है. कोरबा में भी मेरा ठीक-ठाक जनाधार है. करतला में जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करूंगा. कोरबा विधानसभा से भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. पार्टी की ओर से मुझे बी फॉर्म नहीं दिए गए. यह मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. अपना वजूद बचाने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.- रज्जाक अली, निर्दलीय प्रत्याशी

Postal Ballot In Antagarh Assembly: घने जंगल और नालों को पार कर मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी
Amit Jogi Contest Elections From Patan: अमित जोगी ने पाटन से ठोकी चुनावी ताल, सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल के साथ होगी टक्कर
Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

पार्टी लेवल पर लिया गया निर्णय: वहीं, इस पूरे मामले में जनता कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य पवन अग्रवाल ने बताया कि "यह पार्टी स्तर का निर्णय है. अब पूरन लालसाहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के टिकट पर कोरबा विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं." बता दें कि रज्जाक अली की पत्नी जिले के करतला विकासखंड से जनपद उपाध्यक्ष हैं. रज्जाक अली की कार्यशैली थोड़ी विवादित भी रही है. आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले ही उन पर तड़ीपार की कार्रवाई हो चुकी है.

कोरबा में जेसीसीजे का यू टर्न

कोरबा: जेसीसीजे ने कोरबा विधानसभा से रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया. एक दिन पहले ही जोगी कांग्रेस ने रज्जाक अली को प्रत्याशी घोषित किया लेकिन नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पार्टी ने अपना बी फॉर्म रज्जाक अली को जारी नहीं किया. बी फॉर्म ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी के लिए अधिकृत पत्र होता है, जिसके बाद कोई प्रत्याशी किसी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बन सकता है. पार्टी ने अंतिम समय में अपने ही निर्णय से यू टर्न ले लिया और बी फॉर्म किसी अन्य व्यक्ति को जारी कर दिया. अब रज्जाक अली पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं कि किसी ने उनका टिकट कटवा दिया है.

रज्जाक अली का कटा टिकट, पूरनलाल को मिला मौका : कोरबा विधानसभा जैसी हाई प्रोफाइल सीट से जनता कांग्रेस ने रज्जाक अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. एक दिन पहले पार्टी ने कोरबा से रज्जाक को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि अब नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर थी. सभी प्रत्याशी अपना बी फॉर्म जमा कर रहे थे. जनता कांग्रेस ने कुलदीप को तो बी फॉर्म दिया, लेकिन रज्जाक को बी फॉर्म नहीं दिया. जोगी कांग्रेस ने अंतिम समय में कोरबा विधानसभा से पूरनलाल साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बना दिया. सोमवार को पूरनलाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

जोगी कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है. मैं पार्टी की खिलाफत नहीं करूंगा. क्योंकि करतला क्षेत्र में मेरा अच्छा खासा प्रभुत्व है. कोरबा में भी मेरा ठीक-ठाक जनाधार है. करतला में जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करूंगा. कोरबा विधानसभा से भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. पार्टी की ओर से मुझे बी फॉर्म नहीं दिए गए. यह मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. अपना वजूद बचाने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.- रज्जाक अली, निर्दलीय प्रत्याशी

Postal Ballot In Antagarh Assembly: घने जंगल और नालों को पार कर मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मी
Amit Jogi Contest Elections From Patan: अमित जोगी ने पाटन से ठोकी चुनावी ताल, सीएम भूपेश और सांसद विजय बघेल के साथ होगी टक्कर
Bhupesh Baghel Nomination: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का पाटन सीट से नामांकन, फिर से कांग्रेस सरकार बनने का किया दावा

पार्टी लेवल पर लिया गया निर्णय: वहीं, इस पूरे मामले में जनता कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य पवन अग्रवाल ने बताया कि "यह पार्टी स्तर का निर्णय है. अब पूरन लालसाहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के टिकट पर कोरबा विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं." बता दें कि रज्जाक अली की पत्नी जिले के करतला विकासखंड से जनपद उपाध्यक्ष हैं. रज्जाक अली की कार्यशैली थोड़ी विवादित भी रही है. आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले ही उन पर तड़ीपार की कार्रवाई हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.