कोरबा : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कोरबा के वनांचल में रहने वाले लोगों को बड़ी सुविधा दी है.दरअसल जनचौपाल में जिले के लोग कलेक्टर के पास अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे.इन्हीं शिकायतों में से एक शिकायत वनांचल क्षेत्र में पढ़ने वाली छात्राओं के पालकों की थी. इन पालकों को आगे की कक्षाओं में प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र लाने को कहा गया था.लेकिन जिला मुख्यालय दूर होने के कारण आने जाने में असुविधा होती थी.लिहाजा पालक कलेक्टर के पास बच्चों के प्रवेश संबंधी शिकायत लेकर आए थे.
क्या थी छात्राओं की परेशानी : जनचौपाल में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले के वनांचल क्षेत्रों से जनचौपाल में पहुचें लोगों से मुलाकात की. उनकी मांगों और समस्याओं के संबंध में जानकारी भी ली. कलेक्टर जनचौपाल में पहुंची करतला विकासखण्ड के गांव श्रीमार की कुमारी सुखमती और अंजली मंझवार ने अपनी परेशानी कलेक्टर को बताई. छात्राएं शासकीय कन्या आश्रम करतला में कक्षा 6 में प्रवेश चाहती हैं. जिसके लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. उनके गांव में कक्षा 5वीं तक के अध्यापन के लिए ही विद्यालय है. गांव के चारों ओर जंगल है. इसलिए उन्होंने कन्या आश्रम में प्रवेश और जाति प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन दिया है.
पुरातत्व संग्रहालय से बेशकीमती बंदूकों की चोरी, पुलिस के हाथ अब तक खाली |
आम आदमी पार्टी का मिशन छत्तीसगढ़, केंद्रीय नेतृत्व का लगने वाला है जमावड़ा |
मॉनसून ने खोली कोरबा शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल |
आश्रम में ही प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश : छात्राओं की बात सुनने के बाद कलेक्टर संजीव कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई की. सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला को तत्काल निर्देश दिये.जिसके तहत बालिकाओं को कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाकर उनका जाति प्रमाण पत्र आश्रम में ही बनाकर देने को कहा है.आपको बता दें कि जनचौपाल में रोजगार प्रदाय, इलाज के लिए सहायता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन, आपराधिक प्रकरण में लापरवाही, मुआवजा प्रकरण जैसे आवेदन शामिल किए गए थे. जिला मुख्यालय में हर हफ्ते जनचौपाल कलेक्टर संजीव कुमार झा लगाते हैं. यदि कोई काम ब्लॉक स्तर पर रुका हुआ है तो जनचौपाल में कलेक्टर उसका त्वरित निराकरण करते हैं.