कोरबा: पूरे छत्तीसगढ़ में आज भाजपा ने जेल भरो आंदोलन किया है. बघेल सरकार के आंदोलन, धरना, प्रदर्शन मामले में शासकीय आदेश वाले फरमान के विरोध में आज भाजपा सड़क पर उतरी (Jail Bharo movement of BJP in Korba) है. कोरबा में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने पुष्पा स्टाइल में मंच से कांग्रेस सरकार के विरोध में नारेबाजी की और कहा कि "तुगलकी फरमान के खिलाफ मैं झुकेगा नहीं".
ननकी राम कंवर ने भी बघेल सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भी प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि "सरकारी कर्मचारी नियम से काम करे. भूपेश बघेल काम नहीं आने वाले हैं क्योंकि अब ये जाने वाले हैं".
1919 के रोलेट एक्ट से की तुलना : बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा " कांग्रेस धरना प्रदर्शन और सामान्य आयोजन के लिए भी 1919 के रोलेट एक्ट की तरह कानून लागू किया है. धरना प्रदर्शन के लिए 19 बिंदुओं पर जानकारी देकर अनुमति लेनी होगी, जो कि लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. कांग्रेस के इस तुगलकी फरमान का हम विरोध करते हैं. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता इनके सामने झुकेगा नहीं. हम इसका विरोध करते हैं."
बघेल पर जमकर बरसे ननकी: पूर्व गृहमंत्री बलरामपुर विधायक ननकीराम कंवर भी मंच से कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा "मैं इस सरकार को कोचिया सरकार कहता हूं, जो कि इधर-उधर के काम में ज्यादा व्यस्त रहती है. फिर चाहे वह कोयला चोरी हो या बालको से निकलने वाला राख. सबमें इनकी संलिप्तता है. मेरे पास रोज ऐसे फोन आते हैं. कहा जाता है कि भ्रष्टाचार के तौर पर 20 हजार या 30 हजार मांगे जा रहे हैं. मैंने एसपी से लेकर सीएसपी तक को इसकी जानकारी दी है. लेकिन ऐसे फोन रोज आते हैं. जितने भी कर्मचारी हैं. वह सुन लें, नियम से काम करे. क्योंकि भूपेश बघेल काम नहीं आने वाले हैं. वह जल्द ही जाने वाले हैं. प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने वाली है."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन, बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता गिरफ्तार
बुद्ध पूर्णिमा छुट्टी पर भी 2 लेयर की बेरिकेडिंग : वैसे तो सोमवार को जेल भरो आंदोलन पूर्व निर्धारित था, लेकिन इस दिन बुद्ध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी थी. कलेक्ट्रेट कार्यालय पूरी तरह से बंद था. कोसाबाड़ी चौक में एकत्र हुए भाजपाइयों ने बंद कलेक्ट्रेट को घेरने के लिए रैली का आयोजन किया. प्रशासन की ओर से भी 2 लेयर की बैरिकेडिंग की गई थी, जिसमें से पहले बेरिकेड को भाजपाइयों ने धक्का लगा कर तोड़ दिया. हालांकि दूसरे बेरिकेड से आगे बढ़ नहीं बढ़ पाए.
बड़े पैमाने पर पुलिस बल की थी तैनाती: यहां बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती थी. महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात करके रखा गया था. सुनियोजित कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. दोनों तरफ बैरिकेड लगा दिया गए थे, जिसके कारण राहगीरों को 2 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा. इससे सामान्य लोगों को कुछ परेशानी जरूर हुई.
355 लोगों की हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा है कि जेल भरो आंदोलन के तहत कोरबा में एसडीएम ने गिरफ्तारी की संख्या नहीं बतायी. लेकिन पुलिस ने 355 लोगों के नाम का गिरफ्तारी लिस्ट में उल्लेख किया था. कोरबा एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने बताया कि भाजपाइयों को गिरफ्तार कर तत्काल मुचलके पर रिहा भी कर दिया गया. बता दें कि प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजीव सिंह के अलावा पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पूर्व महापौर रहे जोगेश लांबा, लखन लाल देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.