ETV Bharat / state

Income Tax raid in Korba 2021 : कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स का छापा

कोरबा के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी (Income Tax Department Raid in Korba) कर रही है. भगवान दास कोरबा में अनोपचंद-तिलोकचंद (Anopchand Tilokchand Jewelers Korba) जैसी बड़ी ज्वेलरी फ्रेंचाइजी के संचालक हैं.

कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स का छापा
कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स का छापा
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:12 AM IST

कोरबा : कोरबा के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग की करीब 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई शहर के दर्री रोड में अनोपचंद-तिलोकचंद (Anopchand Tilokchand Jewelers Korba) के फ्रेंचाइजी भगवान दास अग्रवाल के घर चल रही है. सूचना यह भी है कि कोरबा सहित रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी है.

वाहनों की लगी है लंबी कतार

इस कार्रवाई से कोरबा जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही टीम भगवान दास के निवास स्थान पर टीम पहुंची. सुबह से ही दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी से साक्ष्य तलाशती है, जिसके बाद अघोषित संपत्ति के एवज में टैक्स जमा करने कहा जाता है. आयकर विभाग की अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई होती है.

100 Percent single dose completed in raipur : रायपुर में 100 फीसदी सिंगल डोज, 13.7 लाख लोग ले चुके दोनों टीके



कोरबा के अलावा रायपुर और बिलासपुर में भी कार्रवाई

कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी के अलावा रायपुर और बिलासपुर में भी आईटी टीम करीब दर्जनभर व्यवसायियों के घर और औद्योगिक संस्थानों में छापेमारी कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि कई व्यवसायी ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम दल-बल के साथ पहुंची है.


एडवांस टैक्स चुकता करने का दिसंबर आखिरी महीना

दरअसल आयकर विभाग के नियमों के अनुसार 31 दिसंबर व्यवसायियों के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख होती है. सालाना टारगेट पूरा करने के लिए खासतौर पर साल के अंत में आयकर विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाती है. ताकि विभाग का टारगेट पूरा हो सके.

कोरबा : कोरबा के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी के घर बुधवार सुबह आयकर विभाग की करीब 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई शहर के दर्री रोड में अनोपचंद-तिलोकचंद (Anopchand Tilokchand Jewelers Korba) के फ्रेंचाइजी भगवान दास अग्रवाल के घर चल रही है. सूचना यह भी है कि कोरबा सहित रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी है.

वाहनों की लगी है लंबी कतार

इस कार्रवाई से कोरबा जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही टीम भगवान दास के निवास स्थान पर टीम पहुंची. सुबह से ही दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी से साक्ष्य तलाशती है, जिसके बाद अघोषित संपत्ति के एवज में टैक्स जमा करने कहा जाता है. आयकर विभाग की अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई होती है.

100 Percent single dose completed in raipur : रायपुर में 100 फीसदी सिंगल डोज, 13.7 लाख लोग ले चुके दोनों टीके



कोरबा के अलावा रायपुर और बिलासपुर में भी कार्रवाई

कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी के अलावा रायपुर और बिलासपुर में भी आईटी टीम करीब दर्जनभर व्यवसायियों के घर और औद्योगिक संस्थानों में छापेमारी कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि कई व्यवसायी ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम दल-बल के साथ पहुंची है.


एडवांस टैक्स चुकता करने का दिसंबर आखिरी महीना

दरअसल आयकर विभाग के नियमों के अनुसार 31 दिसंबर व्यवसायियों के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख होती है. सालाना टारगेट पूरा करने के लिए खासतौर पर साल के अंत में आयकर विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाती है. ताकि विभाग का टारगेट पूरा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.