ETV Bharat / state

कोरबा: मादा हाथी मौत मामले में IFS को कारण बताओ नोटिस - IFS को कारण बताओ नोटिस

कटघोरा मादा हाथी की मौत के मामले राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अफसरों की लापरवाही से राज्य शासन की छवि धूमिल हुई है. आईएफएस पीके केशर को जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है.

female elephant rescue
मादा हाथी का रेस्क्यू
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 11:55 PM IST

कोरबा: कटघोरा वन मंडल में विभाग की लापरवाही से मादा हाथी की मौत के मामले ने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कटघोरा के प्रभारी डीएफओ डीडी संत को निलंबित कर दिया है. साथ ही लापरवाही के लिए आईएफएस पीके केशर शो कॉज नोटिस(कारण बताओ नोटिस) जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मामले में दिल्चस्प बात यह है कि उच्च स्तरीय अधिकारियों पर राज्य शासन बड़ा एक्शन लेती दिखाई दे रही है.

मादा हाथी मौत मामले में IFS को कारण बताओ नोटिस

दरअसल कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में कुल्हारियां गांव स्थित है. जहां के जंगल में एक मादा हाथी लगभग 2 दिनों तक दलदल में फंसी रही. विभाग ने मादा हाथी को बाहर निकालने के लिए कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए. यहां तक की शाम होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. जिसके कारण कड़ाके की ठंड में मादा हाथी रात भर दलदल में फंसी रह गई थी.

Show cause notice to IFS in female elephant death case
मादा हाथी मौत मामले में IFS को कारण बताओ नोटिस

पढ़ें: मादा हाथी मौत मामले में बड़ी कार्रवाई : वन मंडलाधिकारी निलंबित, मुख्य वन संरक्षक को नोटिस जारी

बता दें कि सुबह होते ही जब दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया था. लेकिन तब तक मादा हाथी की हालत पूरी तरह से बिगड़ चूकी थी. उसमें दलदल से बाहर निकलने की क्षमता नहीं बची थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी बड़ा अफसर मौके पर नहीं पहुंचा था. रेस्क्यू के दौरान मादा हाथी की मौत हो गई थी.

ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाई खबर
इस पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर मादा हाथी की मौत तक की खबरें प्रमुखता से दिखाई गई थीं. इसके बाद प्रदेश शासन में शनिवार को डीएफओ को निलंबित कर दिया है.

DFO DD Sant suspended in charge of Katghora
कटघोरा के प्रभारी डीएफओ डीडी संत निलंबित

शासन की छवि धूमिल करने का आरोप
मामले में राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अफसरों की लापरवाही से राज्य शासन की छवि धूमिल हुई है. इसके कारण दोनों उच्च अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. आईएफएस पीके केशर को जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है.

कोरबा: कटघोरा वन मंडल में विभाग की लापरवाही से मादा हाथी की मौत के मामले ने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कटघोरा के प्रभारी डीएफओ डीडी संत को निलंबित कर दिया है. साथ ही लापरवाही के लिए आईएफएस पीके केशर शो कॉज नोटिस(कारण बताओ नोटिस) जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मामले में दिल्चस्प बात यह है कि उच्च स्तरीय अधिकारियों पर राज्य शासन बड़ा एक्शन लेती दिखाई दे रही है.

मादा हाथी मौत मामले में IFS को कारण बताओ नोटिस

दरअसल कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में कुल्हारियां गांव स्थित है. जहां के जंगल में एक मादा हाथी लगभग 2 दिनों तक दलदल में फंसी रही. विभाग ने मादा हाथी को बाहर निकालने के लिए कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किए. यहां तक की शाम होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. जिसके कारण कड़ाके की ठंड में मादा हाथी रात भर दलदल में फंसी रह गई थी.

Show cause notice to IFS in female elephant death case
मादा हाथी मौत मामले में IFS को कारण बताओ नोटिस

पढ़ें: मादा हाथी मौत मामले में बड़ी कार्रवाई : वन मंडलाधिकारी निलंबित, मुख्य वन संरक्षक को नोटिस जारी

बता दें कि सुबह होते ही जब दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया था. लेकिन तब तक मादा हाथी की हालत पूरी तरह से बिगड़ चूकी थी. उसमें दलदल से बाहर निकलने की क्षमता नहीं बची थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी बड़ा अफसर मौके पर नहीं पहुंचा था. रेस्क्यू के दौरान मादा हाथी की मौत हो गई थी.

ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाई खबर
इस पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर मादा हाथी की मौत तक की खबरें प्रमुखता से दिखाई गई थीं. इसके बाद प्रदेश शासन में शनिवार को डीएफओ को निलंबित कर दिया है.

DFO DD Sant suspended in charge of Katghora
कटघोरा के प्रभारी डीएफओ डीडी संत निलंबित

शासन की छवि धूमिल करने का आरोप
मामले में राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अफसरों की लापरवाही से राज्य शासन की छवि धूमिल हुई है. इसके कारण दोनों उच्च अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. आईएफएस पीके केशर को जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है.

Intro:कोरबा। कटघोरा वन मंडल में विभाग की लापरवाही से मादा हाथी की मौत ने पूरे महकमे को हिला कर रख दिया है। राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लिया है, और तत्काल प्रभाव से कटघोरा के प्रभारी डीएफओ डीडी संत को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं इस गंभीर लापरवाही के लिए सीसीएफ को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस तरह के मामलों में अमूमन निचले स्तर के कर्मचारियों को ही बलि का बकरा बनाया जाता है। लेकिन मौजूदा मामले में उच्च स्तर के अफसरों पर राज्य शासन ने बड़ा एक्शन लिया है।


Body:यह पूरा मामला कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में स्थित कुल्हारियां गांव का है। जहां के जंगल में एक मादा हाथी लगभग 2 दिनों तक दलदल में फंसी रही। विभाग ने मादा हाथी को बाहर निकालने के लिए कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किये। यहां तक की शाम होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। जिसके कारण कड़ाके की ठंड में मादा हाथी रात भर दलदल में फंसी रही। सुबह होते ही जब दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। तब हाथी पूरी तरह से बेदम हो चुकी थी। उसमें दलदल से बाहर निकलने की क्षमता नहीं बची थी। वन कर्मी हाथी पर कीचड़ छिड़क कर उसका रेस्क्यू हुए देखे गए थे।
वन विभाग के अफसरों द्वारा ना तो कोई संसाधन जुटाए गए ना ही एक्सपर्ट की मदद ली गई। इतना ही नहीं खानापूर्ति की तरह चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी बड़ा अफसर मौके पर नहीं पहुंचा था। इस लापरवाही से मादा हाथी की जान चली गई। अब राज्य शासन ने प्रभारी डीएफओ को निलंबित कर दिया है साथ ही साथ सीसीएफ़ को भी शो कॉज नोटिस दिया है।
Conclusion:ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाई खबर
इस पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था। रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर मादा हाथी की मौत तक की खबरें चलाई गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ शासन में शनिवार को डीएफओ को निलंबित कर दिया है।


शासन की छवि धूमिल करने का आरोप
इस मामले में राज्य शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि अफसरों की लापरवाही से राज्य शासन की छवि धूमिल हुई है। इसके कारण दोनों उच्च अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।आईएफएस पीके केशर को जवाब देने के लिए 7 दिनों का समय दिया गया है।

नोट डीएफो डीडी संत की फोटो, निलंबन आदेश की कॉपी और मृत मादा हाथी के विजुअल अटैच हैं।

Last Updated : Dec 28, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.