कोरबाः जिले के लेमरू इलाके में मंगलवार देर रात बच्चे को दूध न पिलाने पर पति ने पत्नी की कनपटी पर जलती लकड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी दोनों शराब के नशे में धुत थे. पुलिस ने आरोपी पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. घटना लेमरू थाना क्षेत्र के अरसेना मुड़ापारा गांव की है. जहां पति धनीराम मंझवार और उसकी पत्नी सीता बाई ने मंगलवार को शाम के वक्त एक साथ बैठकर शराब पी.
अंगीठी से वार कर ली जान
इस बीच दंपति की बच्ची दूध पीने के लिए रोने लगी, लेकिन सीता बाई शराब के नशे में सो रही थी. धनीराम ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी. बच्चे के रोने से धनीराम आवेश में आकर जलती लकड़ी से सीता बाई के कनपट्टी पर कई बार वार कर दिया. इस घटना में सीता बाई की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी मृतिका के भाई ने पुलिस को दी.