कोरबा: CAA और NRC के समर्थन और विरोध में देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है. कोरबा में भी बीते कुछ दिनों से CAA और NRC के मुद्दे ने तूल पकड़ा है. वामपंथी दल और संविधान बचाओ समिति के विरोध के बाद मंगलवार को हिंदू क्रांति सेना ने CAA और NRC के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला.
हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि, 'केंद्र सरकार का लाया गया नियम CAA और NRC देश हित में है. कुछ लोगों के द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. जिसके कारण जगह-जगह इस नियम का विरोध किया जा रहा है'. 'हिंदू क्रांति सेना' ने रैली के माध्यम से शहर के लोगों को CAA और NRC को लेकर जागरूकता लाने की पहल की है.