कोरबा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोरबा जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एसपी जितेंद्र सिंह मीणा और डीएसपी रामगोपाल करियारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और चिकित्सकों की निगरानी में फॉक्सी संस्था और महिलाओं के लिए किया गया. आयोजन के दौरान महिलाओं में होने वाली कैंसर संबंधित शिकायतों की जांच की गई. जांच शिविर में पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं और पुलिस विभाग के परिवार के महिला सदस्यों की भी स्वास्थ्य जांच की गई.