कोरबा: जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोरबा के अलग-अलग इलाके से आए दिन चोरी, लूट और हत्याएं की वारदातें सामने आ रही हैं. जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही में रामपुर विधानसभा के उरगा थाना क्षेत्र में एक मजदूर के घर चोरों ने आधी रात में धावा बोल दिया. मजदूर के घर से चोरों ने सोने और चांदी के जेवर मिलाकर डेढ़ लाख की चोरी कर ली है.
दरअसल, उरगा थाना क्षेत्र के गीतारी गांव में रहने वाले एक मजदूर उमेश दास के मकान को सूना पाकर रात में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. मजदूर के घर से चोरों ने सोने-चांदी और अलमारी, कूलर, फ्रिज सहित डेढ़ लाख का सामान लेकर फरार हो गए. मजदूर को घटना की जानकारी लगते ही, उसने इसकी शिकायत उरगा थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
छप्पर तोड़ मोबाइल दुकान में चोरी, सात महीन में तीसरी बार हुई है वारदात
लॉकडाउन के बीच घर में हुई चोरी
मजदूर उमेश दास ने बताया कि हम सब परिवार कोरबा में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, जो बीच-बीच में आकर गितारी गांव के मकान को देख-रेख करते थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण हम लोग 3 महीने से गांव नहीं आए. जब लॉकडाउन खुला तो चावल लेने के लिए गांव आए थे और दरवाजा का ताला खोलकर अंदर घुसा, तो चोरी होने की जानकारी हुई.
मामले की पड़ताल कर रही पुलिस
उमेश दास ने बताया कि चोर पीछे के बाड़ी से मकान के छत में लगे सीट को तोड़कर अंदर घुसे हैं, जो दरवाजा तोड़कर दहेज में आए सामान अलमारी, कूलर, फ्रिज, बर्तन और सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल उमेंद्र दास ने गांव के लोगों पर शक जताया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
धमतरी: भट्टे में ईंटों को बचाने के लिए गए भट्ठा संचालक और मजदूर जिंदा जले
10 जून को भी हुई थी चोरी
बता दें कि 10 जून को मानिकपुर चौकी क्षेत्र में भी रात में अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर दुकान की छत पर लगी शीट तोड़ दुकान के अंदर घुसे और दुकान के अंदर का सामान लेकर फरार हो गए थे. मोबाइल दुकान के संचालक ने बताया कि, सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान में चोरी हुई है, जिसके बाद तत्काल मानिकपुर चौकी को सूचना दी गई. सूचना के बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं.