कोरबा: कोरबा में सोमवार सुबह एक युवती का शव सर्वेश्वर एनीकट से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान बुधवारी बस्ती की चांदनी के रूप में हुई है. एनीकट के गेट के पास युवती का शव तैरते हुए मिला है. स्थानीय लोगों ने पहले शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने देखा शव: ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. राताखार से दर्री के बीच बने पुल के पास सर्वेश्वर एनीकट है. सोमवार सुबह चांदनी का शव एनीकट के गेट के पास औंधे मुंह तैरते हुए मिला. सबसे पहले यहां नहाने पहुंचे लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे
Raigarh Road Accident: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, शव रखकर चक्काजाम
Mcb News : एमसीबी पुलिस का मानवीय चेहरा, शव का करवाया अंतिम संस्कार
"एनीकट में बुधवारी निवासी युवती का शव मिला है. हमने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. युवती रविवार रात से ही घर से लापता थी. परिजनों युवती को तलाश रहे थे. आज सुबह इसका शव मिला है. जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी." -रूपक शर्मा, टीआई, सिटी कोतवाली
देर शाम घर से निकली थी: मृतका के पिता नगर निगम में टाइमकीपर हैं. उन्होंने कहा "मेरी बेटी पढ़ने में काफी तेज है. उसके ज्यादा दोस्त नहीं हैं. घूमने फिरने का भी शौक नहीं था. कल देर शाम वह घर से निकली थी. इसके बाद से वह लापता थी. सुबह उसका शव पानी में मिला है. कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ये सब कैसे हुआ."
सदमे में परिवार: जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार युवती की मौत के बाद सदमें में है. युवती की मौत परिवार और पुलिस दोनों के लिए रहस्य बन गई है. युवती की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.