कोरबा: एसपी अभिषेक मीणा और एएसपी यू उदय किरण पुलिस के निर्देश पर पुलिस की ओर से लगातार बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रजगामार चौकी में कच्ची शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रजगामार चौकी पुलिस ने ग्राम पंचायत कोरकोमा में महुआ शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में 25 लीटर से अधिक महुआ शराब की जब्ती की है.
25 लीटर से अधिक का शराब जब्त
पहले मामले में प्यारेलाल चौहान को 7 लीटर कच्ची शराब के साथ गिफ्तार किया गया है. दूसरे मामले में कंचराम चौहान से साढ़े 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. तीसरे मामले में रथलाल चौहान से 7 लीटर शराब बरामद किया गया है.
4 जून को भी जब्त किया गया था शराब
इससे पहले भी 4 जून को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रजगामार चौकी पुलिस ने कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से बेचने वाले 3 लोगों से अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 16.5 लीटर महुआ शराब जब्त किया था.
एसपी और एएसपी ने दिए हैं सख्त निर्देश
एसपी अभिषेक मीणा और एएसपी यू उदय किरण ने पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, अवैध शराब बनाकर बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.