कोरबा: दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने चार ग्राम पंचायतों के लोगों ने मना कर दिया है. ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी पंचायत को दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल कराने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन चारों ग्राम पंचायत के लोगों ने शामिल होने से इंकार कर दिया है. इसके लिए लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात प्रस्ताव को वापस लेने की अपील की है.
दरअसल, कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव होना है, जिसे लेकर शासन स्तर पर परिसीमन की प्रक्रिया जारी है. इस परिसीमन प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी को नगर पालिका परिषद दीपका में शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया गया है. प्रस्ताव जारी होने के बाद चारों पंचायतों के ग्रामीणों ने दीपका में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
दीपका नगर पालिका में नहीं जुड़ना चाहते हैं ग्रामीण
मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ग्रामसभा बुलाकर नगर पालिका परिषद में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत के जरिए हो रहे विकास कार्य से खुश हैं. दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होना नहीं चाहते हैं.
परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर: ग्रामीण
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत छोड़कर नगर पालिका परिषद में जाने का प्रस्ताव पत्र नायाब तहसीलदार से प्राप्त हुआ था. इस पर ग्राम पंचायत ने ग्रामसभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया कि उन्हें नगर पालिका परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि अभी नायाब तहसीलदार से प्रस्ताव जारी हुआ है. हमारे पास जब प्रस्ताव आएगा तब विचार किया जाएगा.