ETV Bharat / state

कोरबा: ग्राम पंचायत के लोगों ने नगर पालिका में विलय से किया इंकार

कोरबा जिले के चार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने से इंकार कर दिया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है.

नगर पालिका में विलय से किया इंकार
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:50 PM IST

कोरबा: दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने चार ग्राम पंचायतों के लोगों ने मना कर दिया है. ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी पंचायत को दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल कराने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन चारों ग्राम पंचायत के लोगों ने शामिल होने से इंकार कर दिया है. इसके लिए लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात प्रस्ताव को वापस लेने की अपील की है.

नगर पालिका में विलय से किया इंकार

दरअसल, कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव होना है, जिसे लेकर शासन स्तर पर परिसीमन की प्रक्रिया जारी है. इस परिसीमन प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी को नगर पालिका परिषद दीपका में शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया गया है. प्रस्ताव जारी होने के बाद चारों पंचायतों के ग्रामीणों ने दीपका में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

दीपका नगर पालिका में नहीं जुड़ना चाहते हैं ग्रामीण
मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ग्रामसभा बुलाकर नगर पालिका परिषद में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत के जरिए हो रहे विकास कार्य से खुश हैं. दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होना नहीं चाहते हैं.

परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर: ग्रामीण
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत छोड़कर नगर पालिका परिषद में जाने का प्रस्ताव पत्र नायाब तहसीलदार से प्राप्त हुआ था. इस पर ग्राम पंचायत ने ग्रामसभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया कि उन्हें नगर पालिका परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि अभी नायाब तहसीलदार से प्रस्ताव जारी हुआ है. हमारे पास जब प्रस्ताव आएगा तब विचार किया जाएगा.

कोरबा: दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने चार ग्राम पंचायतों के लोगों ने मना कर दिया है. ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी पंचायत को दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल कराने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन चारों ग्राम पंचायत के लोगों ने शामिल होने से इंकार कर दिया है. इसके लिए लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात प्रस्ताव को वापस लेने की अपील की है.

नगर पालिका में विलय से किया इंकार

दरअसल, कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव होना है, जिसे लेकर शासन स्तर पर परिसीमन की प्रक्रिया जारी है. इस परिसीमन प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी को नगर पालिका परिषद दीपका में शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया गया है. प्रस्ताव जारी होने के बाद चारों पंचायतों के ग्रामीणों ने दीपका में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

दीपका नगर पालिका में नहीं जुड़ना चाहते हैं ग्रामीण
मामले में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ग्रामसभा बुलाकर नगर पालिका परिषद में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है. ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत के जरिए हो रहे विकास कार्य से खुश हैं. दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होना नहीं चाहते हैं.

परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर: ग्रामीण
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत छोड़कर नगर पालिका परिषद में जाने का प्रस्ताव पत्र नायाब तहसीलदार से प्राप्त हुआ था. इस पर ग्राम पंचायत ने ग्रामसभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया कि उन्हें नगर पालिका परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि अभी नायाब तहसीलदार से प्रस्ताव जारी हुआ है. हमारे पास जब प्रस्ताव आएगा तब विचार किया जाएगा.

Intro:जिले की चार ग्राम पंचायतों ने दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अपनी नहीं शामिल होने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की।


Body:दरअसल, कुछ ही महीनों में नगरी निकाय चुनाव होने हैं जिसको लेकर शासन स्तर पर परिसीमन की प्रक्रिया जारी है। इस परिसीमन प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढुरैना, बेल्टिकरी, झाबर और बतारी को नगर पालिका परिषद दीपका में शामिल करने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। प्रस्ताव जारी होने के बाद चारों पंचायतों के ग्रामीणों ने दीपका में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत छोड़कर नगर पालिका परिषद में जाने का प्रस्ताव पत्र नायाब तहसीलदार से प्राप्त हुआ था। इस पर ग्राम पंचायत ने ग्रामसभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया कि हमें नगर पालिका परिषद में शामिल होने का प्रस्ताव नामंजूर है। ग्रामसभा के इस प्रस्ताव को कलेक्टर और नायाब तहसीलदार को दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत वाले विकास करने को लेकर सक्षम हैं। इसके अलावा ये सारे ग्राम पंचायत SECL प्रभावित क्षेत्र हैं, इसलिए समय समय पर विकास सम्बंधित SECL से मदद मिल जाती है। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण खेती किसानी पर निर्भर हैं और ग्राम पंचायत में ही रहना चाहते हैं। ढुरैना ग्राम पंचायत की सरपंच सुभद्रा कंवर ने बताया कि इस सम्बंध में कलेक्टर का कहना है कि अभी नायाब तहसीलदार से प्रस्ताव जारी हुआ है। हमारे पास जब प्रस्ताव आएगा तब विचार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने आगे बताया कि अगर प्रशासन स्तर से उनकी शामिल नहीं होने मांग नहीं मानी जाती है तो जिले के मंत्री और प्रभारी मंत्री से गुहार लगाएंगे।


Conclusion:जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों ने दीपका नगर पालिका परिषद में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामसभा बुलाकर नगर पालिका परिषद में शामिल नहीं होने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत के ज़रिए हो रहे विकास कार्य से खुश हैं। नगर पालिका परिषद में शामिल होकर उनकी दिक्कतें बढ़ जाएंगी इसलिए वे ग्राम पंचायत में ही रहना चाहते हैं।

बाइट- सुभद्रा कंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत ढुरैना
बाइट- अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.