कोरबा: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कटघोरा के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. स्टेडियम ग्राउंड में कटघोरा विधायक ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही स्कूल और महाविद्यालयों में बच्चों की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
पढ़ें- कोरबा : छत्तीसगढ़ के पहले मीसाबंदी, बापू के साथ भी किया है काम
तहसील कार्यालय में SDM ने फहराया तिरंगा
कटघोरा पुलिस थाने में SDOP पंकज पटेल ने ध्वजारोहण किया और तहसील कार्यालय में SDM सूर्यकिरण तिवारी ने ध्वजारोहण किया. स्टेडियम ग्राउंड में विधायक पुरषोत्तम कंवर ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. सभी शासकीय विभाग में विभिन्न प्रकार की झांकी प्रस्तुत की गई. इसके बाद स्कूली बच्चों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के समापन पर सभी को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल, उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, SDM, SDOP कटघोरा और सभी पार्षद मौजूद रहे.