कोरबा: शहर के कोतवाली थाना के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब खड़ी एक्टिवा स्कूटर में आग लग गई. एक्टिवा पुराना बस स्टैंड में खड़ी थी, जिसे स्टार्ट करते समय अपने आप ही आग लग गई. एक्टिवा में लगी आग को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जानकारी मिली है कि एक्टिवा के मालिक ने इसे 1 दिन पहले ही ऑटोडील से खरीदा था. दूसरे ही दिन यह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. (Fire in Activa purchased from Autodeal in korba)
दो दोस्त आए थे पुराना बस स्टैंड: सर्वमंगला रोड स्थित अनवर खान और हिमामुदिन दोनों दोस्त एक्टिवा लेकर मंगलवार की सुबह चाय पीने बस स्टैंड आये थे. एक्टिवा स्टार्ट करते समय अचानक एक्टिवा के भीतर से चिंगारी (Fire in Activa korba) निकली और आग लग गई. आग पर काबू पाया जाता, इसके पहले ही एक्टिवा जल कर खाक हो गई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
एक दिन पहले ही खरीदा था ऑटोडील से: एक्टिवा वाहन मालिक अनवर खान ने बताया "मैंने 1 दिन पहले ही एक्टिवा घर के उपयोग के लिए ऑटोडील से खरीदी थी और इसका उपयोग करना शुरू किया था. हम दोनों दोस्त सुबह-सुबह चाय पीने आए थे. जब वापस जाने के लिए इसे स्टार्ट किया, तब उसमें आग लग गई और एक्टिवा पूरी तरह से जलकर (Fire in Activa korba) खाक हो गई. ऐसा क्यों हुआ पता नहीं. कुछ समझ नहीं आ रहा."
यह भी पढ़ें: Korba Crime News: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर शराब में जहर मिलाने का लगाया आरोप
ऑटो डील से खरीद रहे वाहन, तो रहें सावधान : कोरबा शहर में जगह-जगह ऑटोडील (Autodeal in korba) की दुकानें खुली हुई हैं. जहां बेचने के लिए सेकंड हैंड वाहनों की कतार लगी रहती है. ऑटोडील में अक्सर लोग पुराने वाहनों को किसी से खरीदते हैं और फिर इसे किसी अन्य जरूरतमंद लोगों को बेच देते हैं. ऑटोडील में उपयोग किए गए पुराने वाहनों का व्यापार होता है. कई बार वाहनों की स्थिति बेहद जर्जर होती है, लेकिन इसे रंग रोगन कर चमका दिया जाता है. जिससे कि वाहन की स्थिति का ठीक तरह से पता नहीं चल पाता. मौजूदा वाकये से यह सीख जरूर मिलती है कि जब भी ऑटोडील से सेकंड हैंड वाहन खरीदें. तब वाहन की ठीक तरह से पड़ताल कर लेनी चाहिए.