ETV Bharat / state

कोरबा : नहर में यूरीन करने से मना करने पर दो गुटों में मारपीट

कोरबा के कोतवाली थाना अंतर्गत नहर में पेशाब कर रहे युवकों को मना करना एक युवक को भारी पड़ गया. चार लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी.

Fight in two groups in korba
दो गुटों में मारपीट
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:40 AM IST

Updated : May 19, 2020, 11:04 AM IST

कोरबा : शराब पी कर नहर में पेशाब कर रहे युवकों को मना करना एक युवक को भारी पड़ गया.चार युवकों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामणी का है.

कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि सीतामणी निवासी राकेश और मनोज अपने दो अन्य साथियों के साथ नहर के पास खड़े थे. प्रदीप उस जगह से गुजर रहा था, प्रदीप ने देखा की अन्य युवक में से एक युवक नहर के पानी में पेशाब कर रहा है. प्रदीप ने मना किया कि ऐसा करना उचित नहीं है. इस पानी में सब नहाते हैं, जिसके बाद चारों युवक प्रदीप को पीटने लगे.

दो गुटों में मारपीट

पढ़ें-रतनपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालवालों पर आरोप

भाग कर बचाई जान

प्रदीप को पिटता देख उसका ममेरा भाई हीरा गोस्वामी उसे बचाने पहुंचा जिसके बाद राकेश और मनोज के अन्य साथी रॉड और डांटा ले कर पहुंचे. जिसके बाद दोनो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान प्रदीप और हीरा बुरी तरह घायल हो गए.दोनों युवकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.मारपीट में घायल दूसरे युवक हीरा गोस्वामी ने बताया कि 'राकेश और मनोज आदतन शराबी है, आये दिन शराब पी कर किसी न किसी से विवाद करते हैं'. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इस कोरोना संकट के दौरान एक तरफ जहां प्रशासन साफ-सफाई पर जोर दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गंदगी फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों को समझने की जरूरत है कि साफ सफाई उनके खुद की बेहतरी के लिए है.

कोरबा : शराब पी कर नहर में पेशाब कर रहे युवकों को मना करना एक युवक को भारी पड़ गया.चार युवकों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामणी का है.

कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि सीतामणी निवासी राकेश और मनोज अपने दो अन्य साथियों के साथ नहर के पास खड़े थे. प्रदीप उस जगह से गुजर रहा था, प्रदीप ने देखा की अन्य युवक में से एक युवक नहर के पानी में पेशाब कर रहा है. प्रदीप ने मना किया कि ऐसा करना उचित नहीं है. इस पानी में सब नहाते हैं, जिसके बाद चारों युवक प्रदीप को पीटने लगे.

दो गुटों में मारपीट

पढ़ें-रतनपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या, ससुरालवालों पर आरोप

भाग कर बचाई जान

प्रदीप को पिटता देख उसका ममेरा भाई हीरा गोस्वामी उसे बचाने पहुंचा जिसके बाद राकेश और मनोज के अन्य साथी रॉड और डांटा ले कर पहुंचे. जिसके बाद दोनो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान प्रदीप और हीरा बुरी तरह घायल हो गए.दोनों युवकों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.मारपीट में घायल दूसरे युवक हीरा गोस्वामी ने बताया कि 'राकेश और मनोज आदतन शराबी है, आये दिन शराब पी कर किसी न किसी से विवाद करते हैं'. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इस कोरोना संकट के दौरान एक तरफ जहां प्रशासन साफ-सफाई पर जोर दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग गंदगी फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों को समझने की जरूरत है कि साफ सफाई उनके खुद की बेहतरी के लिए है.

Last Updated : May 19, 2020, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.