कोरबा: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे जिले के पटवारी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों के कलम बंद और काम का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले जाने से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानियां किसानों को सोसायटी में धान बेचने के लिए आ रही है.
करतला क्षेत्र के पटवारी सोमवार से बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए हैं. पांचो तहसील के पटवारी आईटीआई चौक के सामने पंडाल लगाकर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पटवारी शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर ध्यान अपनी ओर करने में लगे हैं. लेकिन राज्य शासन और प्रशासन के आला अधिकारी उनकी समस्याओं के निराकरण और मांगों की पूर्ति के प्रति गंभीर नहीं है. जिस कारण पटवारियों को अपनी हक की लड़ाई के लिए सड़क पर आना पड़ा.
पढ़ें: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
लोगों को हो रही दिक्कत
पटवारियों के बेमुद्दत हड़ताल पर चले जाने से रूटीन के कार्यों के अलावा धान खरीदी के समय किसानों को सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही है. करतला क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्हें 17 तारीख को सोसायटी में धान बेचने के लिए टोकन मिला हुआ है. लेकिन हड़ताल के चलते उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. इसी तरह अन्य कई किसान भी पटवारियों का चक्कर काट रहे हैं. पटवारियों के हड़ताल से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही किसानों की मुसीबत भी बढ़ गई है.