कोरबा: रविवार और सोमवार की सुबह जिले में जमकर बरसात हुई. ठंड अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन बीती रात और सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बारिश के साथ ही पाली और कटघोरा के समीप स्थित ग्राम तानाखार में ओले भी गिरे हैं. सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. जिसके बाद रविवार की शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और जमकर बारिश हुई. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. सोमवार की सुबह भी मूसलाधार बारिश हुई.
पढ़े: कोरबा: 29 फरवरी को क्रूज पर होगी भूपेश कैबिनेट की बैठक
जिले के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई है. वहीं पाली क्षेत्र में ओले भी बरसे. खासतौर पर तानाखार में बड़ी मात्रा में ओले गिरे हैं. यहां सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई है.