कोरबा: छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध श्रुति यादव ने यूरोपियन मास्टर गेम्स 2019 में 2 गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. श्रुति यादव भारत का अलग-अलग खेलों में प्रतिनिधित्व कर रहे 150 खिलाड़ियों में इकलौती खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते हैं और इसी के साथ यह मुकाम हासिल करने वाली श्रुति छत्तीसगढ़ से पहली शूटर बन गई हैं. श्रुति ने भारत की ओर से 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल गेम में गोल्ड मेडल जीता है.
दो गोल्ड मेडल जीते
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली छत्तीसगढ़ की 'गोल्डन गर्ल' श्रुति यादव ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि शुरू से ही उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का सपना रहा है. इस सपने को हासिल करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. इस सपने को पूरा करने में परिवार और दोस्तों के साथ ऑफिस के कलीग्स ने भी उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने बताया कि शूटिंग इवेंट में लगभग 20 देश भाग ले रहे थे. श्रुति वहां 2 इवेंट्स 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी और दोनों ही इवेंट में उन्होंने ही गोल्ड मेडल जीते.
इन्हें मानती हैं इंस्पिरेशन
उतार-चढ़ाव भरी रही जिंदगी
श्रुति ने बताया कि जब 2016 में वह प्री नेशनल की तैयारी कर रही थी तब उन्हें डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से वो प्री नेशनल्स नहीं खेल पाई थी. इसके बाद उन्होंने अपने जॉब पर ध्यान केंद्रित कर दिया. इसके 2-3 महीने बाद उन्हें बुखार हुआ और डॉक्टर्स की गलत दवाइयों की वजह से उन्हें स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम बीमारी हो गई. श्रुति ने बताया कि इस बीमारी से उनका शरीर काला पड़ गया था और आंखों की रोशनी चली गई थी. इसके बाद श्रुति की आंखों का ऑपरेशन हुआ जो सफल रहा.
कभी नहीं मानी हार
इतना सब कुछ होने के बाद भी श्रुति ने हार नहीं मानी और जुलाई 2017 में दुबारा प्रैक्टिस शुरू कर दी. वे फिर से स्टेट और इसके बाद नेशनल चैंपियन बनी. इसके बाद श्रुति आगे बढ़ती गई और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर कोरबा और छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.
ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि अब उनका अगला ध्यान जापान के कांसाई में 2021 में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है. इसके लिए वो अभी देश के अलग-अलग जगहों पर हो रहे इवेंट्स में भाग लेंगी. उनका कहना है कि अब हर अंतरराष्ट्रीय इवेंट में उन्हें भाग लेना है, क्योंकि उनका अंतिम लक्ष्य पेरिस 2024 के ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने का है.
प्राथमिकता को समझें
श्रुति यादव ने भविष्य में शूटिंग और अन्य स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए संदेश दिया है कि जॉब, परिवार और खेल तीनों पर एक साथ ध्यान दिया जा सकता है. किसी भी पड़ाव को हासिल करने के लिए समय का पाबंद होना और प्राथमिकताओं को समझना जरूरी है.