ETV Bharat / state

SPECIAL: रोजगार कार्यालय से टूट रही युवाओं की उम्मीद, नौकरी नहीं मिलने से रजिस्ट्रेशन में आई कमी

रोजगार कार्यालयों को सफेद हाथी की संज्ञा दी जाने लगी है. युवा कार्यालों के चक्कर काटते नजर आते हैं. पंजीयन कराने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है.जिसके चलते इन रोजगार कार्यालयों से उनका मोह भंग होता जा रहा है.

employment-office-is-failing-to-provide-employment-in-korba
रोजगार कार्यालय कोरबा
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:08 PM IST

कोरबा: रोजगार कार्यालय से युवा अब दूर हो रहे हैं. जिन उद्देश्यों लिए रोजगार कार्यालय की स्थापना की गई थी, अब वही सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. युवा रोजगार कार्यालयों से दूर भाग रहे हैं. कारण साफ है कि इसका युवाओं को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है.

ना तो रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार ही दिला पा रहे हैं, ना ही स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए ही व्यापक पैमाने पर यहां कोई इंतजाम है. जिसके कारण महज औपचारिकता ही साबित हो रहे हैं. हर दिन सैकड़ों युवा रोजगार कार्यालय में आकर नौकरी की उम्मीद में अपना पंजीयन कराते हैं, लेकिन उन्हें नाउम्मीद होकर ही लौटना पड़ रहा है.

रोजगार कार्यालय से टूट रही युवाओं की उम्मीद
स्वरोजगार की ट्रेनिंग भी बंद

कुछ साल पहले रोजगार कार्यालय ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की थी. इसके लिए जिले में संचालित लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से रोजगार मूलक कोर्स की शुरूआत हुई. ट्रेनिंग के बाद मोबाइल मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट जैसी जरूरत वाली कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास था. कुछ युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में भी बढ़ रहे थे, लेकिन कोरोना काल ने युवाओं के स्वरोजगार पर भी ग्रहण लगा दिया है. सभी तरह की ट्रेनिंग फिलहाल बंद हैं. विभाग को सरकार के अगले निर्देशों का इंतजार है. जिससे वह कम से कम ट्रेनिंग फिर से शुरू कर सकें.

2020 में महज 4600 युवाओं ने ही कराया पंजीयन नवीनीकृत

कोरोना काल में रोजगार कार्यालय से पंजीयन कराने की प्रक्रिया भी काफी धीमी हो गई है. युवा अपना पंजीयन नवीनीकरण कराने ही नहीं आ रहे हैं. यह संख्या बेहद घटी है. 2019 में 9 हजार 774 युवाओं ने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन का नवीनीकरण कराया था. जबकि 2020 में 1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 की स्थिति में सिर्फ 4 हजार 667 युवाओं ने पंजीयन का नवीनीकरण कराया है.

पढ़ें- SPECIAL : गोबर से ब्रिक्स बनाकर होगा पर्यावरण संरक्षण, जलावन लकड़ी की जगह होगी इस्तेमाल

रोजगार मेले भी साबित हो रहे औपचारिकता

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला लगाने की शुरुआत हुई थी. लेकिन युवाओं का कहना है कि इन मेलों में ऑपरेटर, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों के लिए छोटी मोटी कंपनियां आती हैं. संख्या भी बेहद सीमित होती हैं. स्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए यह पद किसी काम नहीं आते. इसके कारण इस तरह के रोजगार मेले सिर्फ खानापूर्ति ही साबित हो रहे हैं.

4 वर्षों में घट गए 17 हजार युवा

रोजगार कार्यालय से युवाओं को पंजीयन कराकर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी में मदद और स्वरोजगार में हाथ आजमाने की उम्मीद अब टूटने लगी है. युवाओं का अब रोजगार कार्यालय से मोह भंग होता जा रहा है. यही कारण है कि पिछले 4 वर्षों में अपना पंजीयन नवीनीकरण कराने वाले 17 हजार से अधिक युवा घट गए हैं.

वर्ष 2017 में जिले के रोजगार कार्यालय में 90 हजार 957 युवाओं का जीवित पंजीयन मौजूद था. जबकि इस पंजीयन को नवीनीकरण कराने में युवा अब रुचि नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि 2020 आते-आते, यह संख्या 73 हजार 839 हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि 2017 से लेकर 2020 के बीच 17 हजार 118 युवाओं ने रोजगार कार्यालय के अपने पंजीयन को नवीनीकरण कराया ही नहीं है. रोजगार कार्यालय में पहली बार पंजीयन कराने के बाद बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक वर्ष अपना पंजीयन नवीनीकरण कराना होता है. नवीनीकरण नहीं कराए जाने पर पंजीयन को मृत या निरस्त घोषित किए जाने का नियम है.

पिछले 10 सालों में पंजीयन की स्थिति

वर्षपंजीयन कराने वाले बेरोजगार युवा
20109,545
201110,935
201217,270
201317,531
201411,681
20159,271
201615,752
201711,415
201811,583
20199,774
20204,667

पिछले 4 सालों में जीवित पंजीयन में भी गिरावट

वर्षजीवित पंजीयन
201790,957
201890,951
201984,583
202073,839

कोरबा: रोजगार कार्यालय से युवा अब दूर हो रहे हैं. जिन उद्देश्यों लिए रोजगार कार्यालय की स्थापना की गई थी, अब वही सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. युवा रोजगार कार्यालयों से दूर भाग रहे हैं. कारण साफ है कि इसका युवाओं को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है.

ना तो रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार ही दिला पा रहे हैं, ना ही स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए ही व्यापक पैमाने पर यहां कोई इंतजाम है. जिसके कारण महज औपचारिकता ही साबित हो रहे हैं. हर दिन सैकड़ों युवा रोजगार कार्यालय में आकर नौकरी की उम्मीद में अपना पंजीयन कराते हैं, लेकिन उन्हें नाउम्मीद होकर ही लौटना पड़ रहा है.

रोजगार कार्यालय से टूट रही युवाओं की उम्मीद
स्वरोजगार की ट्रेनिंग भी बंद

कुछ साल पहले रोजगार कार्यालय ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की थी. इसके लिए जिले में संचालित लाइवलीहुड कॉलेज के माध्यम से रोजगार मूलक कोर्स की शुरूआत हुई. ट्रेनिंग के बाद मोबाइल मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट जैसी जरूरत वाली कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास था. कुछ युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में भी बढ़ रहे थे, लेकिन कोरोना काल ने युवाओं के स्वरोजगार पर भी ग्रहण लगा दिया है. सभी तरह की ट्रेनिंग फिलहाल बंद हैं. विभाग को सरकार के अगले निर्देशों का इंतजार है. जिससे वह कम से कम ट्रेनिंग फिर से शुरू कर सकें.

2020 में महज 4600 युवाओं ने ही कराया पंजीयन नवीनीकृत

कोरोना काल में रोजगार कार्यालय से पंजीयन कराने की प्रक्रिया भी काफी धीमी हो गई है. युवा अपना पंजीयन नवीनीकरण कराने ही नहीं आ रहे हैं. यह संख्या बेहद घटी है. 2019 में 9 हजार 774 युवाओं ने रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन का नवीनीकरण कराया था. जबकि 2020 में 1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 की स्थिति में सिर्फ 4 हजार 667 युवाओं ने पंजीयन का नवीनीकरण कराया है.

पढ़ें- SPECIAL : गोबर से ब्रिक्स बनाकर होगा पर्यावरण संरक्षण, जलावन लकड़ी की जगह होगी इस्तेमाल

रोजगार मेले भी साबित हो रहे औपचारिकता

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला लगाने की शुरुआत हुई थी. लेकिन युवाओं का कहना है कि इन मेलों में ऑपरेटर, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों के लिए छोटी मोटी कंपनियां आती हैं. संख्या भी बेहद सीमित होती हैं. स्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए यह पद किसी काम नहीं आते. इसके कारण इस तरह के रोजगार मेले सिर्फ खानापूर्ति ही साबित हो रहे हैं.

4 वर्षों में घट गए 17 हजार युवा

रोजगार कार्यालय से युवाओं को पंजीयन कराकर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी में मदद और स्वरोजगार में हाथ आजमाने की उम्मीद अब टूटने लगी है. युवाओं का अब रोजगार कार्यालय से मोह भंग होता जा रहा है. यही कारण है कि पिछले 4 वर्षों में अपना पंजीयन नवीनीकरण कराने वाले 17 हजार से अधिक युवा घट गए हैं.

वर्ष 2017 में जिले के रोजगार कार्यालय में 90 हजार 957 युवाओं का जीवित पंजीयन मौजूद था. जबकि इस पंजीयन को नवीनीकरण कराने में युवा अब रुचि नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि 2020 आते-आते, यह संख्या 73 हजार 839 हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि 2017 से लेकर 2020 के बीच 17 हजार 118 युवाओं ने रोजगार कार्यालय के अपने पंजीयन को नवीनीकरण कराया ही नहीं है. रोजगार कार्यालय में पहली बार पंजीयन कराने के बाद बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक वर्ष अपना पंजीयन नवीनीकरण कराना होता है. नवीनीकरण नहीं कराए जाने पर पंजीयन को मृत या निरस्त घोषित किए जाने का नियम है.

पिछले 10 सालों में पंजीयन की स्थिति

वर्षपंजीयन कराने वाले बेरोजगार युवा
20109,545
201110,935
201217,270
201317,531
201411,681
20159,271
201615,752
201711,415
201811,583
20199,774
20204,667

पिछले 4 सालों में जीवित पंजीयन में भी गिरावट

वर्षजीवित पंजीयन
201790,957
201890,951
201984,583
202073,839
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.