कोरिया: जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम पंचायत भगवानपुर में मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत भगवानपुर के रोजगार सहायक पर आरोप है कि उसने मजदूरों की राशि हड़पने के लिए मस्टर रोल में अपने परिजनों और परिचितों का नाम डाला. उस पर आरोप है कि फर्जी नाम से मस्टररोल में जनरेट कराकर फर्जी उपस्थिति लगाकर भुगतान किया गया है, जबकि आवास के निर्माण कार्य में हितग्राहियों के परिजनों ने मजदूरी की है.
हितग्राहियों को मजदूरी नहीं मिलने पर उन्होंने स्थानीय जनपद सदस्य रूपा जायसवाल से संपर्क किया. उन्होंने अपनी मजदूरी का पैसा दिलवाने की मांग की है. जनपद सदस्य ने हितग्राहियों के साथ कोरिया कलेक्टर एस एन राठौर से शिकायत कर मामले की जांच करवाकर मजदूरी राशि दिलवाने का निवेदन किया.
शिकायतकर्ता हितग्राहियों का बयान दर्ज
कलेक्टर से शिकायत के बाद बीते दिनों जनपद पंचायत भरतपुर के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत भगवानपुर पहुंचकर जनपद सदस्य रूपा जायसवाल की उपस्थिति में शिकायतकर्ता हितग्राहियों का बयान दर्ज किया. अब रोजगार सहायक अपने आपको बचाने के लिए सरपंच के सहयोग से फर्जी पंचनामा तैयार कर आवास हितग्राहियों के घर-घर जाकर उनसे मजदूरी का पैसा किसी अन्य काम में उपस्थिति लगाकर देने का प्रयास कर रहा है.
जनपद सदस्य ने दी जांच अधिकारी को जानकारी
बताया जा रहा है कि गांव के गरीब और अनपढ़ हितग्राहियों को बहला-फुसलाकर पंचनामे में हस्ताक्षर करा लिया गया है. इसी बीच रोजगार सहायक के आवास हितग्राही सुशीला ढीमर और वीरभान को बहला-फुसलाकर फर्जी पंचनामा तैयार करने की जानकारी जनपद सदस्य को लगी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल हितग्राहियों से सम्पर्क कर मौजूदा स्थिति से अवगत होकर पूरे मामले की जानकारी जांच अधिकारी को दी है. अधिकारी ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.