ETV Bharat / state

कोरबा के बालको पावर प्लांट में मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत, थाईसन कंपनी पर लापरवाही का आरोप - कोरबा बालको पावर प्लांट में हादसा

Employee dies in Korba Balco Power Plant: बालको पावर प्लांट में सोमवार सुबह मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Employee dies after being hit by machine
मशीन में दबने से कर्मचारी की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:32 PM IST

कोरबा: कोरबा के बालको पावर प्लांट में सोमवार को एक हादसा हो गया. यहां काम करने के दौरान मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत हो (employee dies in korba balco power plant ) गई. मृत सुबह के शिप्ट में ड्यूटी के लिए आया था. इसी दौरान प्लांट में मशीन के एक हिस्से से धक्का लगने से वह दूसरे हिस्से में जाकर दब गया और उसकी मौत हो गई. मामला बालको थाना क्षेत्र का है.

कोरबा बालको पावर प्लांट में हादसा


यूं हुआ हादसा

यहां रोज की तरह प्लांट में काम करने के लिए थाईसन कंपनी का कर्मचारी अगस राम साहू (56) सुबह की शिप्ट में पहुंचा. थाईसन कंपनी बालको प्लांट के अंदर ही काम करती है. मृतक यहां कपलिंग का काम करता था. सुबह करीब 9 बजे वह हाइड्रोलिक जैक मशीन के पास काम कर रहा था. इसी वक्त मशीन के एक हिस्से से उसे जोर से धक्का लगा तो वह दूसरे हिस्से के नीच जाकर दब गया. मशीन चालू थी इसलिए किसी को कुछ मौका ही नहीं मिला. घटना के बाद मशीन को किसी तरह से बंद कराया गया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोरबा में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट, मामला दर्ज कराने को लगा रहे अपने ही थाने का चक्कर

घटना से आक्रोशित अन्य कर्मचारी

घटना के बाद मृतक के साथ में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि घटना के वक्त अगस राम मशीन के पास अकेले ही काम कर रहा था. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हमने 2 माह पहले ही बताया था कि मशीन खराब है. इसमें काम करना मुश्किल है फिर भी कंपनी ने हमारी बातें नहीं सुनी. आखिरकार ये हादसा हो गया. उनका कहना है कि मशीन की खराबी की ही वजह से उसके एयर का झटका तेजी से लगा और अगस दूसरे हिस्से में जाकर दब गया.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश से अवैध शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कार सहित जब्त की शराब

प्लांट साइट इंचार्ज ने जांच की बात कही

मामले में थाईसन कंपनी के प्लांट साइट इंचार्ज प्रवीण केसरी से जब लापरवाही पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जांच का विषय कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. यहां मजदूरों और कर्मचारियों के लिए काम करने वाले एटक यूनियन ने कर्मचारी के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. यूनियन का कहना है कि काम करते वक्त कर्मचारी की मौत हुई है. कर्मचारी के 2 बच्चे भी हैं. इसलिए मुआवजे के अलावा परिवार के सदस्य को नौकरी भी मिलनी चाहिए. फिलहाल बालको पुलिस भी मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

बालको प्रबंधन ने एक समिति गठित की

घटना की जांच के लिए बालको प्रबंधन ने एक समिति गठित की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बालको प्रबंधन ने कहा है कि प्रबंधन अपने प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सुरक्षा नियमों और मानक प्रचालन प्रक्रिया के पालन के लिए कटिबद्ध है. बालको परिवार ने दिवंगत के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

कोरबा: कोरबा के बालको पावर प्लांट में सोमवार को एक हादसा हो गया. यहां काम करने के दौरान मशीन में दबने से कर्मचारी की मौत हो (employee dies in korba balco power plant ) गई. मृत सुबह के शिप्ट में ड्यूटी के लिए आया था. इसी दौरान प्लांट में मशीन के एक हिस्से से धक्का लगने से वह दूसरे हिस्से में जाकर दब गया और उसकी मौत हो गई. मामला बालको थाना क्षेत्र का है.

कोरबा बालको पावर प्लांट में हादसा


यूं हुआ हादसा

यहां रोज की तरह प्लांट में काम करने के लिए थाईसन कंपनी का कर्मचारी अगस राम साहू (56) सुबह की शिप्ट में पहुंचा. थाईसन कंपनी बालको प्लांट के अंदर ही काम करती है. मृतक यहां कपलिंग का काम करता था. सुबह करीब 9 बजे वह हाइड्रोलिक जैक मशीन के पास काम कर रहा था. इसी वक्त मशीन के एक हिस्से से उसे जोर से धक्का लगा तो वह दूसरे हिस्से के नीच जाकर दब गया. मशीन चालू थी इसलिए किसी को कुछ मौका ही नहीं मिला. घटना के बाद मशीन को किसी तरह से बंद कराया गया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोरबा में पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट, मामला दर्ज कराने को लगा रहे अपने ही थाने का चक्कर

घटना से आक्रोशित अन्य कर्मचारी

घटना के बाद मृतक के साथ में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि घटना के वक्त अगस राम मशीन के पास अकेले ही काम कर रहा था. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हमने 2 माह पहले ही बताया था कि मशीन खराब है. इसमें काम करना मुश्किल है फिर भी कंपनी ने हमारी बातें नहीं सुनी. आखिरकार ये हादसा हो गया. उनका कहना है कि मशीन की खराबी की ही वजह से उसके एयर का झटका तेजी से लगा और अगस दूसरे हिस्से में जाकर दब गया.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश से अवैध शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कार सहित जब्त की शराब

प्लांट साइट इंचार्ज ने जांच की बात कही

मामले में थाईसन कंपनी के प्लांट साइट इंचार्ज प्रवीण केसरी से जब लापरवाही पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जांच का विषय कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. यहां मजदूरों और कर्मचारियों के लिए काम करने वाले एटक यूनियन ने कर्मचारी के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. यूनियन का कहना है कि काम करते वक्त कर्मचारी की मौत हुई है. कर्मचारी के 2 बच्चे भी हैं. इसलिए मुआवजे के अलावा परिवार के सदस्य को नौकरी भी मिलनी चाहिए. फिलहाल बालको पुलिस भी मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.

बालको प्रबंधन ने एक समिति गठित की

घटना की जांच के लिए बालको प्रबंधन ने एक समिति गठित की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बालको प्रबंधन ने कहा है कि प्रबंधन अपने प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सुरक्षा नियमों और मानक प्रचालन प्रक्रिया के पालन के लिए कटिबद्ध है. बालको परिवार ने दिवंगत के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.