कोरबा: जिले में पहुंचे हाथियों के दल में लगभग 6 से 7 की संख्या में हाथी है. जिन्हें सर्वमंगला मंदिर के पास ग्राम सोनपुरी, जटराज, बरबसपुर से लगे भिलाई खुर्द में निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग में नदी के आसपास देखा गया है. नगर पालिक निगम क्षेत्र से लगे इलाके में हाथियों को देखे जाने से लोगों में कौतूहल के साथ दहशत का भी है. कोरबा-चाम्पा मार्ग में शहर के नजदीक, भिलाईखुर्द, बरबसपुर हसदेव नदी में रात से हाथियों ने डेरा डाला है. पूरा इलाका कोरबा वन मंडल में शामिल है.
danger of elephants in bilaspur : 13 हाथियों का दल बना परेशानी का सबब, पुलिस और वनविभाग अलर्ट
इससे पहले सोमवार देर रात 13 हाथियों का दल बिलासपुर पहुंचा था. हाथियों का दल जांजगीर जिले के अंतिम गांव इमली पारा में लीलाधर नदी के तट से बिलासपुर के ऊनी गांव पहुंचे थे. हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. हाथियों की निगरानी के साथ ही आसपास के गांव में मुनादी कराई गई. ग्रामीणों को रात में बाहर निकलने से मना किया गया. मेन रोड पर बैरिकेडिंग लगाए गए.
Elephant attacked forest guard : सरगुजा में हाथी के हमले से वन चौकीदार की मौत
सैंकड़ों साल पुराना है हाथी कॉरिडोर : हाथी दल अपने सैंकड़ों साल पुराने कॉरिडोर के अनुसार चल रहा है. जंगली हाथियों के दल ने बिलासपुर के सोंठी जंगल के रास्ते जिले में प्रवेश किया. हाथी दल दो दिन से जांजगीर क्षेत्र में विचरण कर रहा था. इसमें 5 छोटे हाथियों सहित 13 हाथी मौजूद हैं. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखा हुआ था. अलग-अलग दस्ते क्षेत्र में तैनात किए गए.
elephant attack in Jashpur:जशपुर में हाथी का हमला, महिला की मौत