ETV Bharat / state

Elephant terror in Korba : कोरबा में हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग महिला को कुचलकर मार डाला

Elephant terror in Korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक गांव में मंगलवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 84 वर्षीय एक महिला को कुचल कर मार डाला.

Elephant terror in Korba
कोरबा में हाथियों का आतंक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 3:01 PM IST

कोरबा: जिले में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. जंगली हाथियों के झुंड ने एक 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. पसान वन क्षेत्र के अंतर्गत पंगावा ग्राम पंचायत में सोन कुंवर पर हाथियों ने उस समय हमला किया, जब वह अपने घर के अंदर सो रही थी. लगभग 42 हाथियों का एक झुंड दिन के तड़के गांव के करीब पहाड़ी पर बसी बस्ती बैगापारा में भटक गया. इनमें से कुछ हाथी पीड़ित के घर में घुस गए और एक कमरे में रखे बाजरे को खाने लगे. परिवार के अन्य सदस्य घर से भागने में सफल रहे, लेकिन उसी कमरे में सो रही कुंवर की कुचलकर मौत हो गई.

कोरबा में हाथियों का आतंक: कोरबा में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. रविवार को कटघोरा वनमंडल के ही चोटिया कोयला खदान के डंपिंग एरिया में हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष घायल हो गया. कटघोरा वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने कहा कि पसान वन क्षेत्र मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि दी गई है, जबकि बाकी मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दी जाएगी. हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को तैनात किया गया है.

" हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है और ग्रामीणों को इसके बारे में सतर्क कर दिया गया है. 42 हाथियों में से 35 आज सुबह पंगावा से पाली ग्राम पंचायत की ओर चले गए, जबकि सात अलग हो गए और घटना के बाद कोरबी वन क्षेत्र की ओर चले गए.'' -कुमार निशांत, डीएफओ

Raigarh Hathi Death गन्ना खाने खेत में घुसे हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत
Elephant school in jashpur : हाथी मानव संघर्ष कम करने के लिए लगी अनोखी पाठशाला
गरियाबंद: 21 हाथियों का दल पहुंचा चिंगरापगार

छत्तीसगढ़ में मानव हाथी संघर्ष: छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में मानव हाथी संघर्ष, पिछले एक दशक से चिंता का कारण रहा है. पिछले कुछ वर्षों में यह खतरा धीरे धीरे मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में फैल गया है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले इस खतरे का सामना कर रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक पिछले तीन सालों में राज्य में हाथियों के हमलों में 230 से ज्यादा लोग मारे गए.

(Source PTI)

कोरबा: जिले में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. जंगली हाथियों के झुंड ने एक 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. पसान वन क्षेत्र के अंतर्गत पंगावा ग्राम पंचायत में सोन कुंवर पर हाथियों ने उस समय हमला किया, जब वह अपने घर के अंदर सो रही थी. लगभग 42 हाथियों का एक झुंड दिन के तड़के गांव के करीब पहाड़ी पर बसी बस्ती बैगापारा में भटक गया. इनमें से कुछ हाथी पीड़ित के घर में घुस गए और एक कमरे में रखे बाजरे को खाने लगे. परिवार के अन्य सदस्य घर से भागने में सफल रहे, लेकिन उसी कमरे में सो रही कुंवर की कुचलकर मौत हो गई.

कोरबा में हाथियों का आतंक: कोरबा में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. रविवार को कटघोरा वनमंडल के ही चोटिया कोयला खदान के डंपिंग एरिया में हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष घायल हो गया. कटघोरा वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने कहा कि पसान वन क्षेत्र मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि दी गई है, जबकि बाकी मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दी जाएगी. हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को तैनात किया गया है.

" हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है और ग्रामीणों को इसके बारे में सतर्क कर दिया गया है. 42 हाथियों में से 35 आज सुबह पंगावा से पाली ग्राम पंचायत की ओर चले गए, जबकि सात अलग हो गए और घटना के बाद कोरबी वन क्षेत्र की ओर चले गए.'' -कुमार निशांत, डीएफओ

Raigarh Hathi Death गन्ना खाने खेत में घुसे हाथी के बच्चे की करंट लगने से मौत
Elephant school in jashpur : हाथी मानव संघर्ष कम करने के लिए लगी अनोखी पाठशाला
गरियाबंद: 21 हाथियों का दल पहुंचा चिंगरापगार

छत्तीसगढ़ में मानव हाथी संघर्ष: छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में मानव हाथी संघर्ष, पिछले एक दशक से चिंता का कारण रहा है. पिछले कुछ वर्षों में यह खतरा धीरे धीरे मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में फैल गया है. सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिले इस खतरे का सामना कर रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक पिछले तीन सालों में राज्य में हाथियों के हमलों में 230 से ज्यादा लोग मारे गए.

(Source PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.