कोरबा: कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र अंतर्गत तनेरा सर्किल के ग्राम बर्रा में दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. मंगलवार देर शाम दंतैल ने 65 साल कु बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला. बुजुर्ग घासीराम मवेशियों को चराकर गौठान में बांधने के बाद घर की ओर जा रहा था तभी दंतैल से उसका सामना हो गया, और हाथी ने उसकी जान ले ली.
पढ़ें: कांकेर: कुसुमपानी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, महिला को जंगल से रेस्क्यू कर बचाया गया
परिजनों को सहायता राशि
घटना के बाद पसान रिक्षेत्र अधिकारी निश्चल शुक्ला, परिक्षेत्र सहायक शिवशंकर तिवारी, वन रक्षक सुरेश यादव व स्टाफ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिए.
पढ़ें: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, फिर ली एक ग्रामीण की जान
दंतैल हाथियों का आतंक
लगभग डेढ़ सालों से कटघोरा वन मंडल में हाथियों का जमावड़ा है. वन मंडल में लगभग 45 हाथी लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहे है. हाथी के दल कई गुटों में बंट जाने के बाद इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें: गांव में घुसे हाथियों के दल को ग्रामीण ने भड़काया, बाल-बाल बची जान