कोरबा: कोरबा में दो भाइयों पर हाथी ने हमला कर दिया. हालांकि दोनों की जान बच गई (Elephant attack in Korba ) है. दरअसल, कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में अब भी हाथियों का कहर जारी है. कटघोरा वन मंडल के ग्राम पंचायत लमना में दो भाई जंगल के रास्ते घर लौट रहे थे. इतने में उनका सामना दो खतरनाक जंगली हाथियों से हुआ. एक भाई को हाथी ने ठोकर मार कर गड्ढे में गिरा दिया. जबकि दूसरे भाई को हाथी सूंड से लपेटने के प्रयास में था लेकिन वो भी गड्ढे में गिर गया.
जिसके बाद हाथियों ने गड्ढे में दोनों भाइयों पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन हाथी गड्ढे में नहीं उतर पाया और दोनों भाइयों की जान बच गई. इस घटना में दोनों भाइयों को चोटें आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों सरपंच से मिल कर लौट रहे थे वापस: घटना में घायल उजित नारायण ने बताया कि, "हम दोनों भाई शाम को 4 बजे बगबुड़ा से ग्राम पंचायत लगना गए थे. जहां सरपंच से मिल कर वापस लौट रहे थे. रास्ते में 2 से 3 किलोमीटर का जंगल पड़ता है. एक घाटी भी है, जब घाटी से हम ऊपर हम चढ़े तब ऊपर हाथी ने हमे देख लिया. बड़े भैया को लात मारी और वह गड्ढे में गिर गये. मुझे भी सूंड से लपेटने का प्रयास किया और मैं भी गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद हाथी वहां से लौट गया." बता दें कि आमतौर पर हाथी के ऐसे हमलों से बचना काफी मुश्किल होता है. इस मामले में गड्ढे की वजह से दोनों की जान बच गई.
फसलों को भी पहुंचाया है नुकसान: ग्रामीण उजित ने बताया, " हम दोनों इस घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद हम धीरे-धीरे पैदल चलकर घर तक पहुंचे. जिसके बाद हमें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. कई खेतों की फसल हाथी खा गए हैं. रात में हाथी घर में न घुस आए, इसलिए हम रात को भी जागकर निगरानी करते हैं.
यह भी पढ़ें: जनकपुर रेंज में रह रहे हैं तो घर का दरवाजा बंद करना मत भूलिए, हो सकती है अनहोनी
कटघोरा में विचरण कर रहा है हाथियों का दल : वनमंडल कटघोरा में इन दिनों हाथियों के अलग-अलग दल विचरण कर रहे हैं. कब कहां पर हाथियों से सामना हो जाए, ग्रामीणों को इसका पता नहीं होता. वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की हिदायत दे रहा है. बावजूद इसके ग्रामीण जंगल में पहुंच जाते हैं. जिससे हाथी मानव द्वंद नहीं थम रहा है.
हाथी के ठोकर मारने से दोनों भाई हुए घायल: जिला अस्पताल चौकी के प्रभारी सुनील खांडे ने बताया कि जिला अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ है. जिसमें दो भाई उजित और आनंद राम के घायल होने का जिक्र है. दोनों ही हाथी के हमले से घायल हुए हैं. दोनों को सीने, पीठ, कंधे और पैर में चोट आई है. फिलहाल उनका इलाज जारी है. हालत खतरे से बाहर है.