ETV Bharat / state

कोरबा का गणवेश मामला: ETV भारत की खबर का असर, जांच रिपोर्ट में बाबू निकला दोषी

कोरोबा शिक्षा विभाग की दो बड़ी लापरवाहियों की खबर ETV भारत ने आपको दी थी. 10 जून को ETV भारत ने स्कूल ड्रेस की बर्बादी और शिक्षा विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाया था. वहीं शहर से लगे गांव नकटीखार के नाले में बहते हुए भी ड्रेस पाए जाने की जानकारी भी हमने सबसे पहले आपको दी थी. घर में गणवेश (school dress ) मिलने के मामले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जांच रिपोर्ट में बाबू को दोषी ठहराया गया है. DEO ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिल गई है, जल्द ही मामले में दोषी बाबू पर कार्रवाई होगी. डीईओ ने कहा कि नाले में मिले गणवेश वहीं हैं, जो क्लर्क के घर मिले थे.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
कोरबा का गणवेश मामला
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 1:27 PM IST

कोरबा: शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर गणवेश मिलने के मामले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जांच में क्लर्क को दोषी पाया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है, जल्द कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच कराई थी, जिसमें बाबू को दोषी पाया गया है. ETV भारत ने 10 जून को आप तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाई थी.

सतीश पांडेय, DEO, कोरबा

'बाबू के घर में मिला स्कूल ड्रेस ही नाले में बहाया'

DEO सतीश पांडेय ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी के बाबू के घर स्कूल ड्रेस मिलने का मामला मीडिया के जरिए सामने आया था. जिसके बाद जांच टीम बनाकर बाबू के घर में दबिश दी गई. इस दौरान बच्चों के स्कूल ड्रेस और दूसरी सामग्री घर में नहीं मिली. पूरी चीजें हटा दी गई थी. बाद में जांच में पता चला कि बाबू के घर में मिला गणवेश ही नकटीखार के नाले में बहा दिया गया था. सतीश पांडेय ने कहा कि जांच रिपोर्ट आ गई है. जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि नाले में मिले स्कूल ड्रेस 5 साल पुराने हैं. जिसे स्व सहायता समूहों की तरफ से बनाकर दिए गए थे. जो बांटने के बाद बच गए थे.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
क्लर्क के घर में मिले थे बच्चों के स्कूल ड्रेस

नाले में बहते मिले थे गणवेश

कोरोबा शिक्षा विभाग की दो बड़ी लापरवाहियों की खबर ETV भारत ने आपको दी थी. 10 जून को ETV भारत ने स्कूल ड्रेस की बर्बादी और शिक्षा विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाया था. वहीं शहर से लगे गांव नकटीखार के नाले में बहते हुए भी ड्रेस पाए जाने की जानकारी भी हमने सबसे पहले आपको दी थी. डीईओ ने कहा कि नाले में मिले गणवेश वही हैं, जो क्लर्क के घर मिले थे. स्कूल ड्रेस मामले में लापरवाही उजागर होने के बाद कोरबा कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी थी. नाले में स्कूल ड्रेस बहने की खबर मिलते ही बीईओ संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी नकटीखार के नाले पहुंची ती. यहां से नाले में बहते हुए स्कूल ड्रेस को पंचनामा बनाकर जब्त किया गया.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
गणवेश मामले में ETV भारत की खबर का असर

बीईओ ने ETV भारत से कही थी जांच की बात

कोरबा में गरीब बच्चों को शत-प्रतिशत गणवेश का वितरण बताया गया था. लेकिन शहर के दादर स्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्या के मकान में सैकड़ों की तादाद में गरीब बच्चों के गणवेश कचरे की तरह डंप किए मिले थे. मामला उजागर होते ही क्लर्क ने कहा था कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही थी.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
कचरे की तरह ड्रेस डंप

निर्माणाधीन मकान में मिले थे गणवेश

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कोरबा के कार्यालय में धीरज आर्य बाबू के पद पर पदस्थ है. शहर से लगे हुए दादर में उनके मकान का निर्माण चल रहा है. इसी निर्माणाधीन मकान में सैकड़ों की तादात में गणवेश कचरे की तरह डंप किए मिले थे. सिर्फ गणवेश ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग की किताबें, प्राइमरी और मिडिल स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए प्रदान की जाने वाली टाटपट्टी, स्कूलों में चावल रखने के लिए कुछ समय पहले विभाग द्वारा खरीदे हए स्टील के डिब्बे भी मौजूद थे.

EXCLUSIVE: सरकारी स्कूलों में बच्चों को बांटी जाने वाली ड्रेस शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर में मिली

क्लर्क ने क्या कहा था ?

बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्य से ETV भारत ने फोन पर चर्चा की थी और पूछा था कि आपके निर्माणाधीन मकान में गणवेश और अन्य सामान कैसे पहुंचे? बाबू ने जवाब दिया था कि 'मुझे बिल्कुल भी नहीं मालूम कि मेरे मकान में गणवेश व किताब कहां से पहुंचे. इनका मैं क्या करूंगा? मेरा मकान फिलहाल निर्माणाधीन है. जहां चौकीदार तैनात रहता है. मुझे चौकीदार से जानकारी लेनी होगी कि यह समान मेरे मकान में कहां से पहुंचे. इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है.'

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
क्लर्क के घर में मिला था स्कूल का सामान

स्कूल ड्रेस मामला: कोरबा के नाले में बहते मिले बच्चों के गणवेश, शिक्षा विभाग-जनप्रतिनिधि सब चुप

DEO ने कही कार्रवाई की बात

विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल का कहना था कि पिछले सत्र में जितने भी गणवेश हमें प्राप्त हुए थे, सभी को स्कूलों में वितरित कर दिया गया है. बाबू के मकान में गणवेश और किताबों का मौजूद होना गंभीर विषय है. यह सरकारी सामग्री है. यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई होगी. जांत में क्लर्ल दोषी पाया गया है, शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

कोरबा: शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर गणवेश मिलने के मामले में ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जांच में क्लर्क को दोषी पाया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है, जल्द कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच कराई थी, जिसमें बाबू को दोषी पाया गया है. ETV भारत ने 10 जून को आप तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाई थी.

सतीश पांडेय, DEO, कोरबा

'बाबू के घर में मिला स्कूल ड्रेस ही नाले में बहाया'

DEO सतीश पांडेय ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी के बाबू के घर स्कूल ड्रेस मिलने का मामला मीडिया के जरिए सामने आया था. जिसके बाद जांच टीम बनाकर बाबू के घर में दबिश दी गई. इस दौरान बच्चों के स्कूल ड्रेस और दूसरी सामग्री घर में नहीं मिली. पूरी चीजें हटा दी गई थी. बाद में जांच में पता चला कि बाबू के घर में मिला गणवेश ही नकटीखार के नाले में बहा दिया गया था. सतीश पांडेय ने कहा कि जांच रिपोर्ट आ गई है. जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि नाले में मिले स्कूल ड्रेस 5 साल पुराने हैं. जिसे स्व सहायता समूहों की तरफ से बनाकर दिए गए थे. जो बांटने के बाद बच गए थे.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
क्लर्क के घर में मिले थे बच्चों के स्कूल ड्रेस

नाले में बहते मिले थे गणवेश

कोरोबा शिक्षा विभाग की दो बड़ी लापरवाहियों की खबर ETV भारत ने आपको दी थी. 10 जून को ETV भारत ने स्कूल ड्रेस की बर्बादी और शिक्षा विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाया था. वहीं शहर से लगे गांव नकटीखार के नाले में बहते हुए भी ड्रेस पाए जाने की जानकारी भी हमने सबसे पहले आपको दी थी. डीईओ ने कहा कि नाले में मिले गणवेश वही हैं, जो क्लर्क के घर मिले थे. स्कूल ड्रेस मामले में लापरवाही उजागर होने के बाद कोरबा कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी थी. नाले में स्कूल ड्रेस बहने की खबर मिलते ही बीईओ संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी नकटीखार के नाले पहुंची ती. यहां से नाले में बहते हुए स्कूल ड्रेस को पंचनामा बनाकर जब्त किया गया.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
गणवेश मामले में ETV भारत की खबर का असर

बीईओ ने ETV भारत से कही थी जांच की बात

कोरबा में गरीब बच्चों को शत-प्रतिशत गणवेश का वितरण बताया गया था. लेकिन शहर के दादर स्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्या के मकान में सैकड़ों की तादाद में गरीब बच्चों के गणवेश कचरे की तरह डंप किए मिले थे. मामला उजागर होते ही क्लर्क ने कहा था कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही थी.

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
कचरे की तरह ड्रेस डंप

निर्माणाधीन मकान में मिले थे गणवेश

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कोरबा के कार्यालय में धीरज आर्य बाबू के पद पर पदस्थ है. शहर से लगे हुए दादर में उनके मकान का निर्माण चल रहा है. इसी निर्माणाधीन मकान में सैकड़ों की तादात में गणवेश कचरे की तरह डंप किए मिले थे. सिर्फ गणवेश ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग की किताबें, प्राइमरी और मिडिल स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए प्रदान की जाने वाली टाटपट्टी, स्कूलों में चावल रखने के लिए कुछ समय पहले विभाग द्वारा खरीदे हए स्टील के डिब्बे भी मौजूद थे.

EXCLUSIVE: सरकारी स्कूलों में बच्चों को बांटी जाने वाली ड्रेस शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर में मिली

क्लर्क ने क्या कहा था ?

बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरज आर्य से ETV भारत ने फोन पर चर्चा की थी और पूछा था कि आपके निर्माणाधीन मकान में गणवेश और अन्य सामान कैसे पहुंचे? बाबू ने जवाब दिया था कि 'मुझे बिल्कुल भी नहीं मालूम कि मेरे मकान में गणवेश व किताब कहां से पहुंचे. इनका मैं क्या करूंगा? मेरा मकान फिलहाल निर्माणाधीन है. जहां चौकीदार तैनात रहता है. मुझे चौकीदार से जानकारी लेनी होगी कि यह समान मेरे मकान में कहां से पहुंचे. इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है.'

education-department-to-take-action-against-clerk-dheeraj-arya-in-uniform-case-in-korba
क्लर्क के घर में मिला था स्कूल का सामान

स्कूल ड्रेस मामला: कोरबा के नाले में बहते मिले बच्चों के गणवेश, शिक्षा विभाग-जनप्रतिनिधि सब चुप

DEO ने कही कार्रवाई की बात

विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल का कहना था कि पिछले सत्र में जितने भी गणवेश हमें प्राप्त हुए थे, सभी को स्कूलों में वितरित कर दिया गया है. बाबू के मकान में गणवेश और किताबों का मौजूद होना गंभीर विषय है. यह सरकारी सामग्री है. यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई होगी. जांत में क्लर्ल दोषी पाया गया है, शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.