ETV Bharat / state

शराब घोटाले की चर्चा के बीच जानिए शराब बिक्री में लापरवाही के किस्से ! - छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार

छत्तीसगढ़ में ईडी ने बड़े शराब घोटाले का खुलासा किया है. ईडी के अनुसार प्रदेश भर में 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ. यह बात भी सामने आ रही है कि ग्राहकों को अमानक शराब परोसी गई है. कुछ समय पहले कई जगहों पर शराब बोतलों की पैकिंग में भारी अनियमितता देखने के मिली थी. जो काफी समय तक चर्चा में बनी रही. हालांकि प्रदेश सरकार इन बातों को नकार रही है. अब मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का सभी को इंतेजार है.

ED action against liquor scam in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की चर्चा
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:05 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार ईडी के निशाने पर है. शराब व्यापार के बीच इसकी पैकेजिंग को लेकर भी कई सवाल उठे थे. कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में शराब के बंद बोतल में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थी. ग्राहकों ने इसकी शिकायत की थी और इसके वीडियो भी वायरल हुए थे. इन मामलों ने खूब तूल पकड़ा था. तब यह मामला जिले तक ही सिमटकर रह गया था. अधिकारियों ने इसे पैकेजिंग के दौरान होने वाली मामूली चूक करार दिया था.

मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का इंतजार: अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की बात हो रही है, तब बिना होलोग्राम वाली बोतल और अमानक पैकिंग भी एक प्रमुख बिंदु है. ऐसे में कहीं ना कहीं शराब बोतलों की पैकेजिंग और बोतल बंद शराब में आपत्तिजनक वस्तुओं का तैरते हुए पाया जाना, घोटाले की ओर इशारा करता है. हालांकि मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का सभी को इंतेजार है.



बोतल के भीतर तैर रहा था मरा हुआ मेंढक: बीते साल नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. हरदीबाजार में संचालित देसी शराब दुकान से एक शख्स ने शराब की बोतल खरीदी. शराब के बंद बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखाई दिया. जसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत दुकान के सेल्समैन से की. शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखने पर देसी शराब दुकान में जमकर बवाल हुआ. मदिरा प्रेमियों ने यहां जमकर बवाल काटा. शिकायत सेल्समैन से की गई. सेल्समैन ने बोतल बदल कर दूसरी बोतल दे दी. तब जिले के तत्कालीन आबकारी अधिकारी ने इसमें जांच की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor scam "छत्तीसगढ़ में शराब नीति भाजपा ने 2017 में बनाई थी"


गुटखा और मदिरा एक साथ: अब से लगभग 6 माह पहले कोरबा के कुसमुंडा इलाके के भुट्टा चौक स्थित देशी शराब दुकान में अनियमितता मिली थी. दुकान से कुछ युवकों ने शराब खरीदी और कुछ ही दूरी पर वह शराब पीने के लिए बैठे. इनमें से एक युवक ने जैसे ही शराब की बोतल देखी, उसमें गुटखे का पाउच तैरता हुआ दिखा. जिसे देख शराब पीने बैठे युवकों का माथा ठनक गया. युवकों ने तुरंत इसकी तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद शराबप्रेमियों ने भी कहा कि शराब पीना अब जान से खेलने जैसा है. जबकि अधिकारियों ने इसे मामूली चूक बताया.



बोतल में मिला मरा हुआ सांप: जब कोरबा जिले में शराब के बोतल में गुटखे का पाउच मिला. तब ठीक इसी के आसपास जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में देसी शराब की बोतल में मरा हुआ सांप मिला. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जानकारों ने बोतल के अंदर मरे हुए सांप की पहचान भी कर ली थी. इसे करैत प्रजाति का जहरीला सांप बताया गया था. गांव सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास ने शराब की यह बोतल देसी मदिरा दुकान से खरीदी थी. बाद में इसकी शिकायत भी की गई थी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार ईडी के निशाने पर है. शराब व्यापार के बीच इसकी पैकेजिंग को लेकर भी कई सवाल उठे थे. कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में शराब के बंद बोतल में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थी. ग्राहकों ने इसकी शिकायत की थी और इसके वीडियो भी वायरल हुए थे. इन मामलों ने खूब तूल पकड़ा था. तब यह मामला जिले तक ही सिमटकर रह गया था. अधिकारियों ने इसे पैकेजिंग के दौरान होने वाली मामूली चूक करार दिया था.

मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का इंतजार: अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की बात हो रही है, तब बिना होलोग्राम वाली बोतल और अमानक पैकिंग भी एक प्रमुख बिंदु है. ऐसे में कहीं ना कहीं शराब बोतलों की पैकेजिंग और बोतल बंद शराब में आपत्तिजनक वस्तुओं का तैरते हुए पाया जाना, घोटाले की ओर इशारा करता है. हालांकि मामले में ईडी की अंतिम कार्रवाई का सभी को इंतेजार है.



बोतल के भीतर तैर रहा था मरा हुआ मेंढक: बीते साल नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. हरदीबाजार में संचालित देसी शराब दुकान से एक शख्स ने शराब की बोतल खरीदी. शराब के बंद बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखाई दिया. जसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत दुकान के सेल्समैन से की. शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक दिखने पर देसी शराब दुकान में जमकर बवाल हुआ. मदिरा प्रेमियों ने यहां जमकर बवाल काटा. शिकायत सेल्समैन से की गई. सेल्समैन ने बोतल बदल कर दूसरी बोतल दे दी. तब जिले के तत्कालीन आबकारी अधिकारी ने इसमें जांच की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh liquor scam "छत्तीसगढ़ में शराब नीति भाजपा ने 2017 में बनाई थी"


गुटखा और मदिरा एक साथ: अब से लगभग 6 माह पहले कोरबा के कुसमुंडा इलाके के भुट्टा चौक स्थित देशी शराब दुकान में अनियमितता मिली थी. दुकान से कुछ युवकों ने शराब खरीदी और कुछ ही दूरी पर वह शराब पीने के लिए बैठे. इनमें से एक युवक ने जैसे ही शराब की बोतल देखी, उसमें गुटखे का पाउच तैरता हुआ दिखा. जिसे देख शराब पीने बैठे युवकों का माथा ठनक गया. युवकों ने तुरंत इसकी तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दी. फोटो वायरल होने के बाद शराबप्रेमियों ने भी कहा कि शराब पीना अब जान से खेलने जैसा है. जबकि अधिकारियों ने इसे मामूली चूक बताया.



बोतल में मिला मरा हुआ सांप: जब कोरबा जिले में शराब के बोतल में गुटखे का पाउच मिला. तब ठीक इसी के आसपास जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में देसी शराब की बोतल में मरा हुआ सांप मिला. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जानकारों ने बोतल के अंदर मरे हुए सांप की पहचान भी कर ली थी. इसे करैत प्रजाति का जहरीला सांप बताया गया था. गांव सोनसरी निवासी वीरेंद्र दास ने शराब की यह बोतल देसी मदिरा दुकान से खरीदी थी. बाद में इसकी शिकायत भी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.