कोरबा: दीपका-कोरबा सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रेलर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा शहर के हरदी बाजार में भी एक ट्रेलर ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं.
पढ़ें: कोंडागांव: केशकाल घाट पहुंचे SP सिद्धार्थ तिवारी, ट्रेलर और मशीन को हटाने के दिए निर्देश
दीपका-कोरबा मार्ग में ओवरब्रिज से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ट्रेलर के गिरने के कारण ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है. हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत पुलिस प्रशासन की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इस बाइपास से 24 घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है. गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ. नहीं तो जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी.
पढ़ें: दुर्ग: बेकाबू होकर दो घरों में घुसा ट्रेलर, लोगों ने मुआवजे को लेकर किया चक्काजाम
हरदी बाजार के बजरंग चौक में हादसा
एक और दुर्घटना कोरबा के हरदी बाजार के बजरंग चौक में हुआ. यहां एक ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एसईसीएल प्रबंधन को ओवरब्रिज मार्ग को चालू किए कई वर्ष बीत गए. लेकिन ओवरब्रिज पर सांकेतिक बैनर नहीं लगाए गए हैं. जिसकी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं होती है.
खदानों से गाड़ियों की लोडिंग
एसईसीएल को चाहिए कि वह उचित मापदंड के अनुकूल सांकेतिक लगाए. ताकि दुर्घटना से बचा जा सके. खदानों से गाड़ियों की लोडिंग, अनलोडिंग 24 घंटे होते रहती है. जिसके कारण ओवरब्रिज वाले मार्ग पर गाड़ियों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. बावजूद इसके सड़क सुरक्षा के नाम पर एसईसीएल की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है.