कोरबा: रामपुर चौकी क्षेत्र के नकटीखार गांव में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया. देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग गई. रामपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के पहले गांव के सरपंच और पंच उसे नीचे उतारने के लिए घंटों मशक्कत करते रहे, लेकिन युवक नीचे नहीं उतरा. पुलिस के मनाने के बाद नीचे उतरा.
बाइक की जिद में बिजली टॉवर पर चढ़ा नाबालिग, हाईटेंशन तार से झुलसा
नकटीखार निवासी दूजराम का आरोप है कि उसके घर पर आबकारी विभाग के कर्मचारी आए हुए थे. महुआ शराब जब्त कर कार्रवाई करने की बात कही. दूजराम से 10 हजार रुपये की मांग भी की गई. दूजराम का कहना है कि वो अपने पीने के लिए घर पर शराब बनाया था. बावजूद इसके आबकारी विभाग ने कार्रवाई की.
VIDEO : एकतरफा प्यार में टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के समझाने पर माना
जान देने की नीयत से टावर पर चढ़ा व्यक्ति
दूजराम ने कहा कि इतनी बड़ी रकम उसके पास नहीं थी. उसकी पत्नी की भी तबीयत खराब है. उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. अपने खेत को भी वो गिरवी रखा हुआ है, जो डूबने वाला है. ऐसी स्थिति में वो मानसिक रूप से परेशान हो गया था. अपनी जान देने की नीयत से घर के पास के टावर पर चढ़ा था.
ृआबकारी विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस और ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद दूजराम को नीचे उतारा. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सच में आबकारी विभाग ने दूजराम से रकम की मांग की. जिससे प्रताड़ित होकर दूजराम टावर पर चढ़ गया. फिलहाल दूजराम ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.