कोरबा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने अपने जवानों और ग्राम कोटवारों को प्रशिक्षण दिया. शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में यह प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बड़ी संख्या में कोटवार और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
शिविर में गांव के कोटवार और पुलिसकर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया कि चुनाव में किन बातों का विशेष ध्यान रखना है, किस तरह सजग रहते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराना है आदि की जानकारी दी गई.
कोटवारों ने बताया कि मतदान केंद्रों में किसी तरह का हुड़दंग न हो और किसी भी प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को प्रलोभन दी जाती है, तो इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है.