कोरबा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद जनपद सदस्य और पूर्व सरपंच ने मतदाताओं के बीच जाकर शानदार जीत दिलाने के लिए उनका आभार जताया और आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास करने का भरोसा भी दिलाया.
पढ़ें: कैबिनेट की मीटिंग के बाद बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा : सीएम भूपेश
जनपद और जिला पंचायत के लिए चुनकर आए प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए उनके गांव और घर-घर जाकर अभिवादन किया. कटघोरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 से लगातार तीसरी बार जीत कर आए लोत-लोता गांव के बैसाखू राम यादव ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागांव कला, पंडरीपानी और ढिंढोलभांठा पंचायत पहुंचकर तीसरी बार जीत दर्ज कराने के लिए अपने मतदाताओं का आभार जताया.
मतदाताओं का जताया आभार
वहीं जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया है कि सड़क, पेयजल, राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं को सरकार की मदद से घर-घर पहुंचाने की दिशा में काम किया जाएगा. विधायक आदर्श ग्राम नवांगांव कला से पूर्व सरपंच की पत्नी अमिता सिंह कंवर के सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों के प्यार और स्नेह के लिए शुक्रिया कहा.