कोरबा: दीपका पुलिस और CAF ने पेट्रोलिंग के दौरान एक गाड़ी में से गांजा जब्त किया है. दीपका चौक से गुजर रहे वाहन को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की. पुलिस से बचने के लिए वाहन चालक ने पहले अपना वाहन सोमवारी बाजार की ओर मोड़ लिया. इसके बाद पुलिस की ओर से पीछा किए जाने पर हड़बड़ी में ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 6 बोरी में भरे गांजा मिला. दीपका पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
गांजा तस्कर आमतौर पर झारखंड और ओडिशा से गांजा की तस्करी करते हैं. इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कोरबा-दीपका और कोरबा-कटघोरा मार्ग से गांजा की तस्करी की जाती है. इन रास्तों से मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब तक गांजा की सप्लाई की जाती है. मध्य प्रदेश में जहां गांजा की कीमत 5 गुना बढ़ जाती है, वहीं दिल्ली और पंजाब पहुंचते-पहुंचते छत्तीसगढ़ के मुकाबले 10 गुना ज्यादा भाव मिलता है.
2 करोड़ एक लाख के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से अमरकंटक ले जा रहे थे तस्कर
पुरानी गाड़ियों का होता है इस्तेमाल
तस्कर गांजा सप्लाई करने के लिए ज्यादातर पुरानी या किराये की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर मामलों में गाड़ी के नंबर बदले हुए पाए जाते हैं. जिसकी तस्दीक बाद में चेचिस नंबर के आधार पर की जाती है. इस मामले में भी पुलिस का मानना है कि गाड़ी में जो नंबर लिखा है वह फर्जी हो सकता है. फिलहाल दीपका थाना प्रभारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद ही अपने उच्चाधिकारियों से बात कर मामले का खुलासा किया जाएगा.