ETV Bharat / state

भूपेश सरकार में चल रही खींचतान से जनता को हो रहा नुकसान : धरमलाल कौशिक - latest news of PM Narendra Modi

मोदी सरकार के बीते 1 साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाने और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Dharamlal Kaushik has put serious allegations against Bhupesh government
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भूपेश सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:52 PM IST

कोरबा: मोदी सरकार के बीते 1 साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने के लिए धरमलाल कौशिक मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगाए भूपेश सरकार पर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीते 1 साल में मोदी सरकार ने जनता के लिए बेहतर साबित होने वाले कड़े निर्णय लिए हैं, जिससे कुछ लोग नाराज भी हो सकते हैं, लेकिन यह लंबे समय के लिए जनता को फायदा दिलाने वाले निर्णय रहे. फिर चाहे वह धारा 370 का हटाना हो या फिर इस तरह के दूसरे निर्णय.

कोरबा से हुई जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 1 साल के कार्यक्रम पूरा होने के परिपेक्ष में जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत कोरबा से की गई है. कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ घरों तक दस्तक देने का लक्ष्य है. इस दौरान विधायक ननकीराम कंवर, जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, बनवारी लाल अग्रवाल, लखन लाल देवांगन मौजूद रहे.

कोरोना से लड़ाई में भूपेश सरकार फेल

कोरोना से लड़ाई के लिए धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि केंद्र ने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू की, लेकिन राज्य सरकार ने ठोस इंतजाम नहीं किए. यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, सांप काटने से लोगों की जान जा रही है. सैंपल की टेस्टिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. समय पर जांच नहीं होने से कई सैंपल सूख गए, जो कि बेहद आपत्तिजनक है. प्रदेश में सिर्फ 2000 बेड की व्यवस्था है, जबकि हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

रेत का अवैध उत्खनन, चल रहा माफिया राज

धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है. शराब की तरह ही रेत का भी अवैध कारोबार चल रहा है. लोगों को 1000 से 5000 रुपये में रेत मिल रही है. जबकि लोगों को रेत आसानी से मिल सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में उन्होंने शराब की बिक्री कम करने के लिए कदम उठाए थे, लेकिन कांग्रेस ने शराब बंद करने की बात कही और वर्तमान में घर-घर शराब पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

Dharamlal Kaushik has put serious allegations against Bhupesh government
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भूपेश सरकार पर आरोप

भूपेश सरकार के खींचतान आए सामने

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में आपस में तालमेल नहीं है. यह पहली दफा हुआ है जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस लेना चाह रहे थे और फिर एक पत्र जारी होता है कि बिना सीएम और मुख्य सचिव के कलेक्टर कॉन्फ्रेंस नहीं ली जा सकती, जिसकी वजह से सरकार के भीतर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. इससे पता चल रहा है कि भूपेश सरकार में आपसी मतभेद चल रहे हैं, जिसका नुकसान सिर्फ और सिर्फ जनता को हो रहा है.

पढ़ें: मुंगेली: कोरोना की जांच को लेकर बिलासपुर सांसद अरुण साव ने उठाए ये सवाल, ज्यादा से ज्यादा लैब बनाने की मांग

बहुरा बाई का सम्मान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बालको की रहने वाली महिला बहुरा बाई का सम्मान किया है. बहुरा बाई ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 1 लाख रुपये दान दिए थे, जिसके लिए उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की , कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए भी 1 लाख रुपये दान करना चाहती हैं.

कोरबा: मोदी सरकार के बीते 1 साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने के लिए धरमलाल कौशिक मंगलवार को कोरबा पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लगाए भूपेश सरकार पर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीते 1 साल में मोदी सरकार ने जनता के लिए बेहतर साबित होने वाले कड़े निर्णय लिए हैं, जिससे कुछ लोग नाराज भी हो सकते हैं, लेकिन यह लंबे समय के लिए जनता को फायदा दिलाने वाले निर्णय रहे. फिर चाहे वह धारा 370 का हटाना हो या फिर इस तरह के दूसरे निर्णय.

कोरबा से हुई जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 1 साल के कार्यक्रम पूरा होने के परिपेक्ष में जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत कोरबा से की गई है. कार्यक्रम के तहत 10 करोड़ घरों तक दस्तक देने का लक्ष्य है. इस दौरान विधायक ननकीराम कंवर, जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, बनवारी लाल अग्रवाल, लखन लाल देवांगन मौजूद रहे.

कोरोना से लड़ाई में भूपेश सरकार फेल

कोरोना से लड़ाई के लिए धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि केंद्र ने अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कवायद शुरू की, लेकिन राज्य सरकार ने ठोस इंतजाम नहीं किए. यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, सांप काटने से लोगों की जान जा रही है. सैंपल की टेस्टिंग के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. समय पर जांच नहीं होने से कई सैंपल सूख गए, जो कि बेहद आपत्तिजनक है. प्रदेश में सिर्फ 2000 बेड की व्यवस्था है, जबकि हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

रेत का अवैध उत्खनन, चल रहा माफिया राज

धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज चल रहा है. शराब की तरह ही रेत का भी अवैध कारोबार चल रहा है. लोगों को 1000 से 5000 रुपये में रेत मिल रही है. जबकि लोगों को रेत आसानी से मिल सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में उन्होंने शराब की बिक्री कम करने के लिए कदम उठाए थे, लेकिन कांग्रेस ने शराब बंद करने की बात कही और वर्तमान में घर-घर शराब पहुंचाने की व्यवस्था शुरू कर दी है.

Dharamlal Kaushik has put serious allegations against Bhupesh government
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भूपेश सरकार पर आरोप

भूपेश सरकार के खींचतान आए सामने

धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में आपस में तालमेल नहीं है. यह पहली दफा हुआ है जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस लेना चाह रहे थे और फिर एक पत्र जारी होता है कि बिना सीएम और मुख्य सचिव के कलेक्टर कॉन्फ्रेंस नहीं ली जा सकती, जिसकी वजह से सरकार के भीतर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. इससे पता चल रहा है कि भूपेश सरकार में आपसी मतभेद चल रहे हैं, जिसका नुकसान सिर्फ और सिर्फ जनता को हो रहा है.

पढ़ें: मुंगेली: कोरोना की जांच को लेकर बिलासपुर सांसद अरुण साव ने उठाए ये सवाल, ज्यादा से ज्यादा लैब बनाने की मांग

बहुरा बाई का सम्मान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बालको की रहने वाली महिला बहुरा बाई का सम्मान किया है. बहुरा बाई ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 1 लाख रुपये दान दिए थे, जिसके लिए उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की , कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए भी 1 लाख रुपये दान करना चाहती हैं.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.