कोरबा: बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जिले के डॉक्टर देवेंद्र कश्यप को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. देंवेद्र कश्यप को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया गया है. कश्यप ने जिम्मेदारी संभालने के बाद प्रेसवार्ता का आयोजन कर अपनी प्राथमिकताएं बताई.
प्रेसवार्ता के दौरण कश्यप के साथ जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में गरीबों तक पहुंचने का प्रयास रहेगा. ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सुविधा देना चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्राथमिकता रहेगी.
पढ़ें- कौन खा गया कटघोरा का वो स्टॉप डैम जिसकी जानकारी मंत्रालय तक को नहीं !
लूट-खसोट के खिलाफ करेंगे आंदोलन
कोरोना काल में इलाज के नाम पर आम लोगों से गैरजरूरी शुल्क वसूले जाने के बारे में भी बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी कोरोना से लड़ने में व्यस्त हैं. जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद बदतर है. जिसके विरुद्ध हम आंदोलन भी करेंगे.
बता दें, बीजेपी लगातार संगठन में बदलाव कर रही है. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जल्द ही छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी के दौरे के बाद संगठन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं.