ETV Bharat / state

Death of singer Zakir Hussain: नहीं रहे वॉइस ऑफ इंडिया फेम सिंगर मोहम्मद जाकिर हुसैन, हार्ट अटैक से हुआ निधन - सिंगर जाकिर हुसैन

Death of singer Zakir Hussain वॉइस ऑफ इंडिया फेम सिंगर मोहम्मद जाकिर हुसैन की हार्ट अटैक से मंगलवार रात मौत हो गई. बुधवार को कोरबा के पुरानी बस्‍ती के ईदगाह कब्रिस्‍तान में जाकिर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. Singer Zakir Hussain Death

Death of singer Zakir Hussain
सिंगर जाकिर हुसैन का निधन
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:03 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार की रात को निधन हो गया. अचानक दिल का दौरा पड़ने पर उनकी मौत हो गई. जाकिर परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे. अचानक जाकिर की तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया. बुधवार पुरानी बस्‍ती स्थित ईदगाह कब्रिस्‍तान में जाकिर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मोहम्‍मद जाकिर हुसैन की अचानक मौत से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

सिंगर जाकिर हुसैन को तबियत बिगड़ने पर पहुंचाया गया अस्पताल: दरअसल, सिंगर जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ कोरबा से मंगलवार को बिलासपुर गए हुए थे. बिलासपुर में अचानक जाकिर को काफी पसीना आगे लगा और सीने में दर्द भी होने लगा. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. फिर भी काफी उम्मीद लेकर जाकिर के परिजन बिलासपुर के निजी अस्पताल गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Raipur: इमरान लोगों को दे रहे गाने का मौका, यूट्यूब पर फ्री मंच के जरिये सिखा रहे गायकी
Ekella Rengav Re: रविंद्र नाथ टैगोर की कविता का छत्तीसगढ़ी वर्जन "एकेल्ला रेंगव रे" की धूम
रायपुर में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के शो पर संकट, विरोध में जोगी कांग्रेस यूथ विंग

भरा पूरा परिवार छोड़ गए सिंगर जाकिर हुसैन: जाकिर अपने पीछे पिता, पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. जाकिर दोनों पैरों से दिव्यांग थे. जीवन भर उन्होंने व्हीलचेयर पर ही सफर तय कर गायकी के क्षेत्र में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया.

साल 2008 में रियलिटी शो में लिया था हिस्सा: जाकिर को बचपन से ही संगीत में रुचि थी. आर्थिक रुप से भले जाकिर कमजोर थे. लेकिन उनका हौसला बुलंद था. साल 2008 में रियलिटी शो अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया-2 में जाकिर ने हिस्सा लिया था. अपनी शानदार आवाज से कोरबा का नाम रोशन किया. वॉइस ऑफ इंडिया सिंगिंग रियलिटी शो के एंकर शान थे, जिन्होंने जाकिर की तारीफ की थी. इस शो में जाकिर टॉप-5 में पहुंचे थे. उन्होंने 88 देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जाकिर की छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक लोकप्रियता रही है.

कोरबा: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार की रात को निधन हो गया. अचानक दिल का दौरा पड़ने पर उनकी मौत हो गई. जाकिर परिवार के साथ बिलासपुर गए हुए थे. अचानक जाकिर की तबीयत बिगड़ी और थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया. बुधवार पुरानी बस्‍ती स्थित ईदगाह कब्रिस्‍तान में जाकिर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मोहम्‍मद जाकिर हुसैन की अचानक मौत से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

सिंगर जाकिर हुसैन को तबियत बिगड़ने पर पहुंचाया गया अस्पताल: दरअसल, सिंगर जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ कोरबा से मंगलवार को बिलासपुर गए हुए थे. बिलासपुर में अचानक जाकिर को काफी पसीना आगे लगा और सीने में दर्द भी होने लगा. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. फिर भी काफी उम्मीद लेकर जाकिर के परिजन बिलासपुर के निजी अस्पताल गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Raipur: इमरान लोगों को दे रहे गाने का मौका, यूट्यूब पर फ्री मंच के जरिये सिखा रहे गायकी
Ekella Rengav Re: रविंद्र नाथ टैगोर की कविता का छत्तीसगढ़ी वर्जन "एकेल्ला रेंगव रे" की धूम
रायपुर में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के शो पर संकट, विरोध में जोगी कांग्रेस यूथ विंग

भरा पूरा परिवार छोड़ गए सिंगर जाकिर हुसैन: जाकिर अपने पीछे पिता, पत्नी और बच्चों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. जाकिर दोनों पैरों से दिव्यांग थे. जीवन भर उन्होंने व्हीलचेयर पर ही सफर तय कर गायकी के क्षेत्र में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया.

साल 2008 में रियलिटी शो में लिया था हिस्सा: जाकिर को बचपन से ही संगीत में रुचि थी. आर्थिक रुप से भले जाकिर कमजोर थे. लेकिन उनका हौसला बुलंद था. साल 2008 में रियलिटी शो अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया-2 में जाकिर ने हिस्सा लिया था. अपनी शानदार आवाज से कोरबा का नाम रोशन किया. वॉइस ऑफ इंडिया सिंगिंग रियलिटी शो के एंकर शान थे, जिन्होंने जाकिर की तारीफ की थी. इस शो में जाकिर टॉप-5 में पहुंचे थे. उन्होंने 88 देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जाकिर की छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक लोकप्रियता रही है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.