ETV Bharat / state

कोरबा: घर से लापता 2 में से 1 युवक की नहर में मिली लाश - कोरबा में मिली युवक की लाश

सोमवार की रात से कोरबा एसईसीएल इलाके के 2 युवक लापता थे. पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे. गेरवा घाट के नहर में एक युवक की लाश और क्षतिग्रस्त हालत में मिली है.

dead-body-of-youth-found-in-canal-at-korba
युवक की नहर में मिली लाश
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:49 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:29 AM IST

कोरबा: घर से लापता हुए 2 में से 1 युवक की लाश गेरवा घाट पुल के पास नहर में मिली है. दूसरे की तलाश पुलिस कर रही है. सोमवार की रात दोनों युवक अपने रिश्तेदार को छोड़ने कटघोरा गए हुए थे. जिसके बाद से ही लापता थे. इनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. परिजनों ने मंगलवार की सुबह मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी.

युवक की नहर में मिली लाश

दोनों युवक शहर के पंप हाउस एसईसीएल कोरबा के निवासी हैं. दोनों के पिता एसईसीएल कर्मी हैं. आरीफ की उम्र 23 और मजहर की 18 साल है. मजहर इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाला था. तीन दिन पहले ही उसका जन्मदिन मनाया गया था.

कोरबा: बारातियों से भरी ऑटो पलटने से 3 की मौत, 13 घायल

कटघोरा गए और नहीं लौटे

दोनों आरिफ के बड़े भाई को छोड़ने सोमवार की रात कटघोरा गए हुए थे. रात के 11 बजे अपनी कार से कटघोरा गए थे. सुबह तक जब दोनो घर नहीं लौटे तो छानबीन शुरू हुई. इस दौरान पता चला कि दर्री में मस्जिद के पास एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में उनकी कार को रात के 12:45 बजे गुजरते हुए देखा गया है. इसी आधार पर जांच आगे बढ़ी. इसके बाद मंगलवार की शाम लापता युवक मजहर के बड़े भाई मेहसर ने गेरवा घाट के नहर में एक कार का उभरा हुआ हिस्सा देखा. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. कार को बाहर निकाला गया. जिसमें आरिफ भीतर ही फंसा हुआ था. उसकी मौत हो चुकी थी.

Dead body of youth found in canal
युवक की नहर में मिली लाश

मजहर की तलाश जारी

गेरवा घाट पुल के निकट से ही सिंचाई विभाग की नहर गुजरती है. इसमें कार डूबी हुई थी. कार के भीतर आरिफ फंसा हुआ मिला. कार काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. आरिफ के शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल मजहर के विषय मे कुछ भी पता नहीं चल सका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गेरवा घाट पुल पार करते ही जर्जर सड़क शुरू हो जाती है. उबड़-खाबड़, गिट्टी युक्त सड़क है. यह सड़क सालों से जर्जर है. जिले की खस्ताहाल सड़कें भी हादसों के लिए जिम्मेदार हैं.

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.