कोरबा: जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. SECL मानिकपुर की विभागीय कॉलोनी की नाली में नवजात शिशु का शव मिला है. गंदगी से भरी नाली में शिशु के शव को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
घटना सोमवार की बताई जा रही है. जैसे ही यह बात क्षेत्र में फैली, वैसे ही लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि बच्चे ने आठवें महीने में जन्म लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल मर्ग पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर शिशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है.