ETV Bharat / state

कोरबा के पाली में जल्द बनेगा 20 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड अस्पताल - कोरबा न्यूज

कोरबा के पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया.

Covid Hospital to be built in Pali
पाली में बनेगा कोविड अस्पताल
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:35 PM IST

कोरबाः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में लगा हुआ है. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित पाली विकासखंड में 20 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने भवन का निरीक्षण किया. इस भवन में अभी कोविड आइसोलेशन सेंटर संचालित हो रहा है. जहां कोरोना के बिना लक्षण वाले या माॅडरेट लक्षण वाले मरीजों को रखकर इलाज किया जा रहा है.

पाली में बनेगा कोविड अस्पताल

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना पड़ता है जिला मुख्यालय

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में आपात स्थिति में बेहतर सुविधाओं के लिए पाली के निवासियों को जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाना पड़ता है. अब पाली वासियों को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए पाली ब्लॉक मुख्यालय में 20 बेड का आक्सीजनयुक्त अस्पताल प्रस्तावित किया गया है. जिनमें भर्ती मरीजों को बेड पर सीधे पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर आगे 10 और बिस्तरों पर आक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से मरीजों का इलाज करने की सुविधा विकसित की जा सकेगी. इस अस्पताल में कोविड संक्रमित गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की भी सुविधा रहेगी. प्रस्तावित अस्पताल में वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित एनआईवी की भी सुविधा रहेगी. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन पद्धति से भी इलाज हो सकेगा.

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर ग्रामीण को भेजा गया कोविड सेंटर

सैंपलिंग और वेक्सीनेशन की सुविधा

पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा भी की. इस दौरान कलेक्टर ने डाॅक्टर और अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने एक्टिव सर्विलॉस के दौरान गांव-गांव में मिले सर्दी-खांसी-बुखार जैसे कोविड लक्षणों वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर कौशल ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद एंबुलेंसों में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग और कोविड वैक्सीनेशन की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

कोरबाः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में लगा हुआ है. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित पाली विकासखंड में 20 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं ने पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने भवन का निरीक्षण किया. इस भवन में अभी कोविड आइसोलेशन सेंटर संचालित हो रहा है. जहां कोरोना के बिना लक्षण वाले या माॅडरेट लक्षण वाले मरीजों को रखकर इलाज किया जा रहा है.

पाली में बनेगा कोविड अस्पताल

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना पड़ता है जिला मुख्यालय

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में आपात स्थिति में बेहतर सुविधाओं के लिए पाली के निवासियों को जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाना पड़ता है. अब पाली वासियों को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए पाली ब्लॉक मुख्यालय में 20 बेड का आक्सीजनयुक्त अस्पताल प्रस्तावित किया गया है. जिनमें भर्ती मरीजों को बेड पर सीधे पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर आगे 10 और बिस्तरों पर आक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से मरीजों का इलाज करने की सुविधा विकसित की जा सकेगी. इस अस्पताल में कोविड संक्रमित गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की भी सुविधा रहेगी. प्रस्तावित अस्पताल में वेंटिलेटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित एनआईवी की भी सुविधा रहेगी. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन पद्धति से भी इलाज हो सकेगा.

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर ग्रामीण को भेजा गया कोविड सेंटर

सैंपलिंग और वेक्सीनेशन की सुविधा

पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा भी की. इस दौरान कलेक्टर ने डाॅक्टर और अधिकारी-कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. उन्होंने एक्टिव सर्विलॉस के दौरान गांव-गांव में मिले सर्दी-खांसी-बुखार जैसे कोविड लक्षणों वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए. कलेक्टर कौशल ने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद एंबुलेंसों में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग और कोविड वैक्सीनेशन की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.