ETV Bharat / state

तीन कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा शराबी फिर वैक्सीनेटर को पीटा, केस दर्ज - Corona vaccine controversy of dogs in Korba

कोरबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में हास्यपद मामला सामने आया है. शराबी ने तीन कुत्तों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार पहुंच गया. वह अस्पताल स्टॉफ से कहने लगा कि कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगाएं. जिस पर डॉक्टरों ने विरोध कर दिया. वैक्सीन इंसानों के लिए न कि कुत्तों के लिए. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले शराबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

drunken vaccinator beaten
शराबी वैक्सीनेटर को पीटा
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 8:21 AM IST

कोरबा: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शराबी तीन कुत्तों को लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच गया. इतना ही नहीं कुत्तों को वैक्सीन लगाने का कोई आदेश नहीं आने की बात कहने पर वह गुस्सा हो गया. वैक्सीनेटर पर झपट पड़ा और कहा कि कुत्तों को कोरोना वायरस का टीका लगाना ही होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और शराबी के बीच जमकर विवाद हो गया. बात गाली गलौज और हाथापाई तक भी पहुंच गई. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आयुष ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. पुलिस ने शराबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में अजीबोगरीब मामला

ये है पूरी घटना: ग्रामीण रामायण सिंह गांव के 3 लावारिस कुत्तों को कोविड का टीका लगवाने को लेकर धमक पड़ा. महिला चिकित्सा स्टॉफ ने जब कहा कि यहां जानवरों को नहीं इंसानों को टीका लगाया जा रहा है. तब रामायण सिंह मंझवार ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया. रामायण की इस हरकत से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा और टीका लगवाने पहुंचे ग्रामीण भयभीत होकर वहां से चले गए. सूचना पर कुछ अधिकारी भी यहां पहुंचे लेकि समझाना काम नहीं आई. रामायण जाते-जाते फिर आऊंगा कहकर धमका गया. इस घटना से भयभीत होकर मेडिकल स्टॉफ ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: दुर्ग रायपुर नाका अंडरब्रिज खोलने को लेकर हंगामा, वार्डवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हमें चाहिए सुरक्षा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार के प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार धनगर ने बताया कि "शराबी हमारे स्वास्थ्य केंद्र में आ धमका और कुत्तों को व्यक्ति लगाने के हित करने लगा. हमने उससे कहा कि वैक्सीन जानवरों को नहीं दिया जा सकता. उससे झूमा झटके शुरू कर दी. जमकर बवाल काटा. जिसके कारण हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं या महिला स्टाफ भी नौकरी करती हैं. अब हमें सुरक्षा चाहिए बिना सुरक्षा के यहां काम करना संभव नहीं है.

शराबी के खिलाफ केस दर्ज: बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि "पीएचसी के लैब टेक्निशियन शैलेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर रामायण मंझवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. शिकायत मिली थी कि वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुत्तों को वैक्सीन लगाने की जिद कर रहा था. जिसके विरोध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

कोरबा: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक शराबी तीन कुत्तों को लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच गया. इतना ही नहीं कुत्तों को वैक्सीन लगाने का कोई आदेश नहीं आने की बात कहने पर वह गुस्सा हो गया. वैक्सीनेटर पर झपट पड़ा और कहा कि कुत्तों को कोरोना वायरस का टीका लगाना ही होगा. स्वास्थ्यकर्मियों और शराबी के बीच जमकर विवाद हो गया. बात गाली गलौज और हाथापाई तक भी पहुंच गई. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आयुष ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है. पुलिस ने शराबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार में अजीबोगरीब मामला

ये है पूरी घटना: ग्रामीण रामायण सिंह गांव के 3 लावारिस कुत्तों को कोविड का टीका लगवाने को लेकर धमक पड़ा. महिला चिकित्सा स्टॉफ ने जब कहा कि यहां जानवरों को नहीं इंसानों को टीका लगाया जा रहा है. तब रामायण सिंह मंझवार ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया. रामायण की इस हरकत से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा और टीका लगवाने पहुंचे ग्रामीण भयभीत होकर वहां से चले गए. सूचना पर कुछ अधिकारी भी यहां पहुंचे लेकि समझाना काम नहीं आई. रामायण जाते-जाते फिर आऊंगा कहकर धमका गया. इस घटना से भयभीत होकर मेडिकल स्टॉफ ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: दुर्ग रायपुर नाका अंडरब्रिज खोलने को लेकर हंगामा, वार्डवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हमें चाहिए सुरक्षा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार के प्रभारी डॉक्टर दिनेश कुमार धनगर ने बताया कि "शराबी हमारे स्वास्थ्य केंद्र में आ धमका और कुत्तों को व्यक्ति लगाने के हित करने लगा. हमने उससे कहा कि वैक्सीन जानवरों को नहीं दिया जा सकता. उससे झूमा झटके शुरू कर दी. जमकर बवाल काटा. जिसके कारण हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं या महिला स्टाफ भी नौकरी करती हैं. अब हमें सुरक्षा चाहिए बिना सुरक्षा के यहां काम करना संभव नहीं है.

शराबी के खिलाफ केस दर्ज: बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि "पीएचसी के लैब टेक्निशियन शैलेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर रामायण मंझवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. शिकायत मिली थी कि वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुत्तों को वैक्सीन लगाने की जिद कर रहा था. जिसके विरोध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.