कोरबा: प्रदेश की उर्जाधानी कोरबा में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. महापौर राज किशोर प्रसाद की मौजूदगी में जिला अस्पताल से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. प्रारंभिक तौर पर जिले के 3 केंद्रों में लोगों को टीका दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक एक दिन में 100 लोगों को टीका दिया जाना है.
एसएमएस से सूचना फिर आधे घंटे का ऑब्जरवेशन
जिला अस्पताल में चल रहे टीकाकरण के लिए 50 लोगों के नाम वाली सूची पहले ही स्वास्थ्यकर्मियों के पास मौजूद थी. तीन चरण से होकर टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सबसे पहले सूची के मुताबिक नाम का मिलान किया जा रहा है. जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीका लेने वाले व्यक्ति को ऑब्जरवेशन रूम में रखकर उसकी निगरानी की जा रही है. आधे घंटे बाद ही टीका लेने वाले व्यक्ति को केंद्र से जाने की अनुमति मिल रही है. हालांकि पहले चरण में सिर्फ फ्रंटलाइन वॉरियर्स को ही टीका लगाया जा रहा है. शहर के जिला अस्पताल के स्टाफ को पहले चरण में टीका लगाया गया है. इसी तरह कटघोरा और करतला में भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को ही पहला टीका लगाया गया है.
पढ़ें: कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
अब तक नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट
शनिवार की दोपहर तक जिले के तीनों केंद्रों में करीब 30 से 40 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका था. जिन्हें आधे घंटे की निगरानी के बाद जाने की अनुमति दी गई. इस दौरान कहीं से भी किसी तरह के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी यही कहना है कि यह वैक्सीन किसी भी सामान्य वैक्सीन की तरह काम करेगी. लोग किसी भी तरह की कोई भ्रांति न पालें.
हफ्ते में 3 दिन दिया जाएगा टीका
जिले में टीकाकरण के लिए कुल 45 केंद्र स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किए हैं. जहां लोगों को टीका दिया जा रहा है. इन सभी केंद्रों में हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिन्हें टीका लगाया जाना है. उन्हें एक दिन पहले ही एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही है. जिसमें केंद्र पहुंचने के समय की भी जानकारी है.
2-3 महीने में आम लोगों तक टीका पहुंचने की उम्मीद
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रविवार के बाद से नियमित तौर पर कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रहेगी. हालांकि आम लोगों तक टीका कब तक पहुंचेगा इस विषय में स्पष्ट जानकारी अभी भी किसी के पास नहीं है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2 से 3 महीनों के भीतर ही कोरोना का टीका आम लोगों तक पहुंच जाएगा. 2021 के मध्य तक परिस्थितियां पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगी.