कोरबा: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान देश बड़ी मुश्किल दौर से गुजरा है. कोरोना से बचने के लिए छत्तसीगढ़ के कोरबा जिले में एक साथ एक दिन में एक लाख लोगों का टीकाकरण महाअभियान (Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. दोपहर तक 17 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका (corona vaccine) लगाया जा चुका है. वहीं टीका लगाने वाले टीपी नगर निवासी अमृत पटेल (TP Nagar resident Amrit Patel) ने कहा कि कोविड संक्रमित होने के बाद काफी मुश्किल समय देखा है. इस दौरान वह काफी भावुक थे और कहा कि जीवन अनमोल है, मेरी जान बड़ी मुश्किल से बची है. इसलिए सभी टीका जरूर लगवाएं.
यह भी पढ़ें: दुर्ग: CM Bhupesh Baghel ने दी विकास कार्यों की सौगात ,''अगली बरसात में उसना चावल न बोएं''
कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान
दरअसल, प्रशासन ने गुरुवार को एक दिन में एक लाख लोगों के कोरोना टीकाकारण (corona vaccine) का लक्ष्य रखा है. टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए टीकाकरण केंद्रो पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इसके लिए 562 केंद्रो पर 636 वैक्सिनेटर टीकाकरण कर रहे हैं. कलेक्टर रानू साहू ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की थी.जिसके बाद टीकाकरण महा अभियान के दौरान कोविड टीका लगाने वाले लोग टैगोर उद्यान वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.
क्या कहते हैं टीका लगाने वाले अमृत पटेल ?
कोरबा शहर के टीपी नगर निवासी अमृत पटेल ने कोविड संक्रमित होने के बाद काफी मुश्किल समय देखा है. कोरोना से बचने के लिए प्रशासन की ओर से आयोजित टीकाकरण महाअभियान वाले दिन टीका लगवाने पहुंचे और लोगों को टीके का महत्व बताया. इस दौरान वह काफी भावुक थे और कहा कि जीवन अनमोल है, मेरी जान बड़ी मुश्किल से बची है. इसलिए सभी टीका जरूर लगवा लें.
टैगोर उद्यान वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे पटेल ने बताया कि कोविड-19 (covid 19 ) की दूसरी लहर के दौरान वे संक्रमण की चपेट में आ गए थे. संक्रमण के दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हो गया था, जिसके कारण उनका शरीर लकवा से ग्रसित हो गया. लकवा के कारण चलने और बात करने में परेशानी होने लगी. वे केंद्र की सीढ़ी नहीं चढ़ पा रहे थे तो टीकाकरण केंद्र के द्वार पर आकर वेक्सीनेटर ने उन्हें टीका लगाया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गली-गली घूमकर कर रहे हैं भूमिपूजन: रमन सिंह
लोगों को टीका लगाने की दे रहे हैं सलाह
आज टीका लगवाने के बाद पटेल ने बताया कि कोविड बहुत बड़ी महामारी है. इससे सबको बचने के लिए कोविड टीका जरूर लगाना चाहिये. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण ही मैं लकवा से ग्रसित हो गया. मेरी जैसी स्थिति किसी की भी न हो, इसलिए सभी लोग कोविड टीका अवश्य लगवाएं. पटेल कोविड से बचाव के लिए टीके को ही एकमात्र साधन बताते हैं. कोविड से सुरक्षा के लिए सभी को टीका लगाने की सलाह दे रहे हैं.
दोपहर तक 17 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका
गुरुवार दोपहर तक जिले में साढ़े 17 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें कोरबा - 5480, कटघोरा - 2855, करतला - 2887, पाली - 3553 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में - 2746 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.